मैनपुरी में दो भाइयो से पांच तमंचे बरामद, अपराधी हुये गिरफ्तार

मैनपुरी में शुक्रवार को सूचना मिली कि गांव फरैंजी के पास आम के बाग में कुछ लोग अवैध असलहा के साथ मौजूद हैं। सूचना पर पुलिस ने वहां मौजूद दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों सगे भाई हैं। उनके नाम बिजेंद्र उर्फ बिल्ला और अर्पित उर्फ नितुल निवासी गांव नवलपुर थाना सैफई जनपद इटावा है। तलाशी के दौरान दोनों भाइयों के कब्जे से कुल पांच तमंचा बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि बिजेंद्र के खिलाफ इटावा के थाना जसवंत नगर, थाना वैदपुरा, थाना सिविल लाइंस, थाना सैफई, कानपुर देहात में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। किशनी थाने में गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है। हत्या के प्रयास सहित करीब 11 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। अर्पित पर थाना वैदपुरा के अलावा किशनी थाने में आयुध अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेजा गया है।