यूपी में लोकसभा की 8 सीटों पर पहले फेज का मतदान खत्म हो गया

यूपी में लोकसभा की 8 सीटों पर पहले फेज का मतदान खत्म हो गया है। 60.25% मतदान हुआ है। सहारनपुर में सबसे ज्यादा 65.95%, जबकि रामपुर में सबसे कम 54.77% वोटिंग हुई है। पीलीभीत में 61.91%, मुरादाबाद में 60.60%, कैराना में 61.17%, मुजफ्फरनगर में 59.29%, बिजनौर में 58.21%, नगीना में 59.54% वोट पड़े हैं।
2019 में पीलीभीत में 67.41%, मुरादाबाद में 65.46%, रामपुर में 63.19%, सहारनपुर में 70.87%, कैराना में 67.45%, मुजफ्फरनगर में 68.42%, बिजनौर में 66.22%, नगीना में 63.66% वोट पड़े थे। 2019 में इन सीटों पर कुल 63% मतदान हुआ था।
मुरादाबाद में सपा प्रत्याशी की पुलिस से झड़प हो गई। रूचि वीरा ने पुलिस पर मतदाताओं को धक्का देने का आरोप लगाकर हंगामा किया। वहीं पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र के बक्शपुर गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। मतदान के बहिष्कार की जानकारी मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को मनाने में जुट गया
ग्रामीणों ने बताया, जिला प्रशासन कैंपस से होते हुए बक्शपुर गांव के लिए एक पुराना रास्ता था। जिसे प्रशासन ने बंद करते हुए दीवार खड़ी कर दी।
ग्रामीणों ने बताया, रास्ता खोलने के लिए प्रशासन को कई बार पत्र लिखा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद चुनाव बहिष्कार कर दिया। जिसके बाद प्रशासन को झुकना पड़ा और बुलडोजर बुलाकर रास्ते में बनी दीवार को तोड़ दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने वोट डाले।
वहीं मुरादाबाद में बुर्के वाली वोटर्स को चेक करने के लिए बूथों को बाहर बुर्का पहने महिला कर्मचारी तैनात की गई हैं। दरअसल, बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान की खबरें हर चुनाव में आती रही हैं, इसलिए डीएम ने महिलाओं की तैनात की है।
सहारनपुर और बिजनौर में EVM खराब हो गई। कैराना से सपा प्रत्याशी इकरा हसन आरोप लगाया है कि मुस्लिम महिलाओं को परेशान किया जा रहा। वहीं, मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन ने आरोप लगाया है कि दरोगा ने ऑफिस में घुसकर बदसलूकी की।
8 सीटों पर 80 प्रत्याशी मैदान में हैं। 1.44 करोड़ मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे। चुनावी मैदान में 2 मंत्री और सांसद भी हैं। 80 में सिर्फ 6 महिला कैंडिडेट हैं।