फर्रुखाबाद : माचिस के गोदाम में आग लगने से मचा हंगामा

कायमगंज : नगर के आबादी वाले क्षेत्र में स्थित माचिस की गोदाम में आग लग जाने से हलचल मच गई। पुलिस की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

मोहल्ला नुनहाई गांजा भांग गली में स्व. श्याम बिहारी रस्तोगी के स्वजन का जनरल मर्चेंट का थोक कारोबार है। इसी गली में उनके एक बंद पड़े भूखंड परिसर के पास उन्हीं की एक पुरानी दुकान है। जिसका गोदाम की तरह उपयोग होता है। जिसमें माचिस का स्टाक भरा था। दुकान का एक शटर मेन रोड पर है, दूसरा छोटा दरवाजा उनके भूखंड के अंदर से है। रविवार दोपहर अचानक माचिस के गोदाम में आग लग गई। शटर से धुआं निकलता देख व अंदर माचिस भरे होने की जानकारी पर आसपास के दुकानदारों में हलचल मच गई। दुकान मालिक पहुंचे व अपने कर्मचारियों को बंद भूखंड परिसर की ओर से घुसाकर छोटे दरवाजे से पाइप लगाकर आग बुझाने का प्रयास किया जाने लगा।

इस दौरान न तो परिसर का गेट खुला और न ही दुकान का मेन शटर खुला। इसलिए अन्य लोग आग बुझाने में मदद नहीं कर पा रहे थे। दुकानदार के कर्मचारी खुद पाइप व बाल्टियों से पानी डलवाकर आग बुझाने की कोशिश करते रहे। इसी बीच पुलिस व फायर ब्रिगेड पहुंची। फायर ब्रिगेड ने भूखंड परिसर के गेट का ताला तुड़वाया व छोटे गेट से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। पानी से भीगे जले व अधजले माचिस पैकेटों को फावड़े से खींचकर बाहर निकाला गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने शटर भी खुलवाकर मशक्कत से आग पर काबू पाया।

सवांददाता: धर्मबीर शाक्य