फर्रुखाबाद:क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और एएनएम का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

फर्रुखाबाद ,28 जुलाई 2023 क्वॉलिटी एश्योरेंस कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय कायाकल्प ओरिएंटेशन कम अवेयरनस प्रशिक्षण शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में सम्पन्न हुआ l
जिसमे क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन हेतु चिन्हित 19 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सी0 एच0 ओ0 व ए0 एन0 एम0 को बुलाया गया और उनको कायाकल्प अवार्ड योजना एवम नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन के बारे में बताया गया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह (नोडल क्वालिटी एश्योरेंस) ने बताया की जनपद की प्रथम हेल्थ एंड वेलनेस अजमतपुर का हाल में ही नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन कराया गया जिसमे नेशनल टीम द्वारा बारीकी से जांच की गई l, अजमतपुर मंडल की प्रथम अपग्रेटेड हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर है। उसी के क्रम में जनपद के 19 हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर को जल्द ही बेहतर कर नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन में प्रतिभाग करने हेतु तैयार किया जाएगा।
प्रशिक्षण में समस्त सी0एच0ओ0 को उनके द्वारा दी जाने वाली 12 प्रकार की सुविधाओं को बेहतर करने , संबंधित डॉक्यूमेंट , कम्युनिटी में समस्त रोगियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए बताया गया। साथ ही 12 पैकेज की SOP (स्टेंडर्ट ऑपरेटिंग प्रोसेस) एवम NQAS संबंधित चिकित्सालय की पॉलिसी की बुक वितरित की गई।
इस दौरान डॉ0 शेखर यादव (जनपद सलाहकार क्वालिटी एश्योरेंस ), डॉ0 फिरोज अहमद क्वॉलिटी मैनेजर, अमित शाक्य आर बी एस के मैनेजर आदि उपस्थित रहे।