फर्रुखाबाद:- सड़क पर गिर पीपल, प्रशासन लापरवाह ।

फर्रुखाबाद:- आज सुबह ग्राम ढिलाबल में पीपल का पुराना पेड़ उखड़ कर सड़क पर गिर गया जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया । ढिलाबल से बघार नाला की ओर जाने बाले मार्ग पर पर गड़िया गांव के पास पीपल का पेड़ गिरने से सड़क अवरुद्ध हो गई । जिसकी सूचना कई बार प्रशासन को दी गई लेकिन अभी शाम 3 बजे तक पेड़ को मार्ग से नही हटाया गया है । जहां सरकार ना सड़क दुरुस्ती पर ध्यान देती है और ना ही मार्ग अवरुद्ध होने पर जल्दी कोई कार्यवाही नही करती है । वहीं दूसरी तरफ टूटी सड़कों और अवरुद्ध मार्गों पर ध्यान ना देकर आम जनता का चालान काटकर प्रशासन और तैनात ट्रैफिक पुलिस अपनी जेब भरने पर लगे रहते हैं । जब आम जनता से सभी प्रकार के कर सरकार द्वारा दिए जाने वाली अच्छी सुविधाओं के लिए लगते हैं तो फिर भी आम आदमी को हर वस्तु पर कर देकर भी अच्छी सुविधाएं मुहैया नहीं होती हैं । सड़क की बात करें तो वाहनों पर लगने वाले रोड टैक्स देने के बावजूद भी आम आदमी को दुरुस्त सड़कें नहीं मिलती है । इससे उल्टा आम आदमी के साथ अनेक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं । लेकिन इस बात पर कोई ध्यान नहीं देता है । जहां आरटीओ की तरफ से मिले चलानो के टारगेट को पूरा करने के लिए जगह जगह फिर आओ चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के सिपाही चालान काटते नजर आते हैं ।