फर्रुखाबाद:जिला कारागार में नवरात्रि की मची धूम

फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़)10 अप्रैल 24 जिला कारागार में नवरात्रि की मची धूम, जिला कारागार फतेहगढ़ में नवरात्रि के उपलक्ष्य में जगत जननी मां भगवती की मूर्ति पधारी गई है । जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद ने हिंदू रीत रिवाज विधि विधान से मां दुर्गा की मूर्ति रखी गई । प्रथम दिन कारागार में 210 बंदियों ने व्रत रखा । व्रत रखने वाले बंदियों को कार्य से विरत रखा गया है । व्रत रखने वाले बंदियों को शासन और कारागार मुख्यालय के आदेशानुसार 500 ग्राम उबले आलू, 500 ग्राम दूध, 50 ग्राम चीनी और दो केला इत्यादि दिया जा रहा है। भजन कीर्तन पूजा की विशेष व्यवस्था कारागार प्रशासन द्वारा की गई है । बंदी प्रसन्नता से गाकर नाचकर माता रानी का जागराता कर रहे है । जेलर अखिलेश कुमार व्रत रखने वाले बंदियों का विशेष ध्यान रख रहे है । चक्रधिकारी मुकेश गौड़, उपकारापाल अवनीश सिंह, वैभव कुशवाह, सरोज देवी , कृष्ण कुमारी विशेष सहयोग कर रहे है । महिला बैरक नारी बंदी वास में भी महिला बंदियों के लिए पूजा की व्यवस्था की गई है । प्रथम दिन 16 महिला बंदियों ने व्रत रखा हुआ है । व्रत के समापन पर हवन पूजन की पूरी व्यवस्था कारागार प्रशासन की ओर से की जाएगी ।