गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज मुरहास कन्हैया के पास है कॉलेज के लगभग 1 किलोमीटर दूर की रहने वाली नम्रता शाक्य अपने घर से पैदल ही कॉलेज जाया करती थीं कठोर मेहनत करने के बाद आज नम्रता ने क्षेत्र का ही नहीं अपने कॉलेज का भी नाम रोशन किया है नम्रता के पिता डॉ.शैलेश शाक्य ने अपनी बेटी को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया नम्रता से बात करने पर उन्होंने बताया रात 1:00 तक पढ़ाई किया करती थी बिना किसी कोचिंग क्लास किए आज उन्होंने 70% अंक प्राप्त किए हैं बेहद खुशी का माहौल है नम्रता शाक्य ने बताया कि जैसे कि उनके पिता डॉक्टर हैं इसी प्रकार वह भी पढ़ लिखकर डॉक्टर बनना चाहती