द दस्तक 24 न्यूज फर्रुखाबाद ।फर्रुखाबाद राजेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी रंजिश में पत्रकार को बंधा के पास घेर कर मारपीट करने के बाद मारी गोली।गोली लगने से पत्रकार हुआ गंभीर रूप से घायल, मरा हुआ समझकर दबंग हुए फरार।ग्राम कड़क्का निवासी पत्रकार शिवा दुबे राजेपुर से जा रहा था घर वापस।राजेपुर विचपुरिया संपर्क मार्ग पर पहले से घात लगाए शातिरों ने घटना को दिया अंजाम।घटना की जानकारी पर पहुंचे एसएचओ ने अपनी गाड़ी से घायल को पहुंचाया सीएचसी राजेपुर गंभीर रूप से घायल पत्रकार को डॉक्टर ने जिला अस्पताल लोहिया किया रेफर जिला अस्पताल लोहिया में घायल पत्रकार को भर्ती कर दिया गया। प्राथमिक उपचार होने पर सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी, शहर कोतवाल व एसडीएम सदर(अतिरिक्त) ने घटना की ली जानकारी हालत गंभीर होने पर ईएमओ डॉक्टर कृष्ण कुमार ने पत्रकार को हायर सेंटर किया रेफर घायल पत्रकार को नाला मछरट्टा स्थित निजी अस्पताल में लेकर गए परिजन निजी अस्पताल में भर्ती पत्रकार का ऑपरेशन जारी,। सूचना पर पहुंचे एएसपी अजय प्रताप ने मीडिया को बताया कि घायल की हालत खतरे से बाहर है।आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु कई टीमें लगाई गई है।वहीं सीओ अमृतपुर के नेतृत्व में 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है पूंछतांछ की जा रही है।