फर्रुखाबाद :मेजर एसडी सिंह मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने जिला जेल की किचन को देखा और खाने की गुणवत्ता को परखा

कारागार की पाकशाला में फाइव स्टार भोजन की व्यवस्था में भोजन बनाने की प्रक्रिया को जानने और सीखने के लिए श्री अनूप कश्यप , प्रशासनिक अधिकारी, डा. मुकेश विश्वकर्मा सहायक प्रवक्ता और सुंदर शाह शैफ मेजर एसडी सिंह आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज फर्रुखाबाद द्वारा कारागार की किचिन की व्यवस्था को देखा आवश्यक जानकारी की गई । उल्लेखनीय है कि मेजर एसडी सिंह आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में लगभग 400 विद्यार्थियों के लिए भोजन बनाने हेतु किचिन संचालित है । कारागार की फाइव स्टार रेटिंग किचिन के चर्चा समाचार पत्रों के माध्यम से जानकर उक्त अधिकारी गण अपने शैफ़ को भोजन व्यवस्था दिखाने और ऐसी ही व्यवस्था कॉलेज में करने के लिए आए थे। कारागार की भोजन व्यवस्था को देखकर आश्चर्य व्यक्त किया की जेल की भोजन व्यवस्था ऐसी भी हो सकती है है । जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद ने भोजन बनाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया । कारागार में बन रहे एलईडी बल्ब के बारे में भी जानकारी की गई । प्रशासनिक अधिकारी द्वारा कॉलेज हॉस्टल एलईडी बल्ब लगवाने के लिए खरीदने के लिए आर्डर भी दिया । जेलर श्री अखिलेश कुमार और डिप्टी जेलर अखिलेश मिश्रा ने एलईडी बल्ब बनाने की प्रक्रिया को समझाया तथा बल्ब की बिक्री दर के बारे में विस्तार से बताया । प्रशासनिक अधिकारी द्वारा जानकारी के पश्चात 15 वॉट ( अल्फा ) बल्ब को खरीदने पर सहमति व्यक्त की गई ।