बहराइच: दबंग ग्राम प्रधान पुत्र ने पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी, केस हुआ दर्ज

बहराइच। जनपद के जालिम नगर गांव में ग्रामीणों की सूचना पर एक अखबार के दैनिक संवाददाता समाचार संकलन करने गए। इससे आग बबूला ग्राम प्रधान पुत्र ने अपशब्द कहते हुए गोली मारने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जालिम नगर में नाली और सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। ग्राम पंचायत निधि से बन रहे नाली का निर्माण महिला ग्राम प्रधान के पुत्र वीरेंद्र गुप्ता पुत्र विशेश्वर दयाल द्वारा कराया जा रहा है। गांव के लोगों ने निर्माण कार्य में मानक विहीन सामग्री प्रयोग किए जाने की शिकायत क्षेत्रीय संवाददाताओं से की। जिस पर सभी समाचार संकलन के लिए गए। इससे ग्राम प्रधान पुत्र वीरेंद्र आग बबूला हो गए। उन्होंने सवाल जवाब करते हुए अपशब्द कहे। बुधवार शाम को एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता से मारपीट की। आसपास के लोगों ने बीच बराव कराया। संवाददाता ने थाने पहुंच कर तहरीर दी। पुलिस ने ग्राम प्रधान पुत्र वीरेंद्र गुप्ता के विरुद्ध मुकदमा अंडर सेक्शन 154cr, P.C. धारा 154 दंड प्रक्रिया के तहत भा0द0स0. 1860 के तहत धारा 504,509 दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि खड़िया निवासी अनिल कुमार मौर्य की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना उप निरीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा को सौंपी गई है।