फर्रुखाबाद: बाइक- ट्रक की भिड़ंत से बाइक सवार युवक की मौत

फर्रुखाबाद थाना राजेपुर क्षेत्र के अंतर्गत ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक अजीत कुमार की मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया।
अजीत कुमार कोतवाली फर्रुखाबाद के ग्राम अमेठी निवासी घनश्याम शर्मा का 20 वर्षीय पुत्र था। बड़े भाई जीतू ने बताया कि मैं भाई अजीत कुमार के साथ जनपद हरदोई के ग्राम रिसौली बाइक से गया था वहीं से वापस घर लौट रहा था।
जब हम लोग थाना राजेपुर के ग्राम डबरी के पास से गुजर रहे थे तभी हुल्लापुर की ओर से तेजी से आए ट्रक चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अजीत कुमार की मौके पर ही मौत हो गई दुर्घटना में जीतू बाल-बाल बच गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को रामगंगा पुल के पास खड़ा कर भाग गया।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया थानाध्यक्ष देवेश कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी शव का पोस्टमार्टम कराया जारहा है।

फर्रुखाबाद संवाददाता धर्मवीर सिंह