पीलीभीत में माला के बीच रेलवे ट्रैक के विद्युतीकरण का काम शुरू

पीलीभीत के माला रेलवे स्टेशन के बीच 11 किलोमीटर लंबे रेलवे ट्रैक के विद्युतीकरण का काम शुरू हो गया है। पटरी बिछाने के बाद बिजली के खंभे पहले ही लगा दिए गए थे। पिछलेे सप्ताह अधिकारियों ने ट्रैक का निरीक्षण किया था। अब खंभों पर लाइन खींचने का काम शुरू कर दिया गया है।

मैलानी से शाहगढ़ तक ट्रेनों का संचालन शुरु होने के बाद अब पीलीभीत तक ट्रेनें चलाने पर जोर है। माला जंगल में माला नदी पर पुल तैयार कर लिया गया है। इससे पहले सड़ा नाले पर पुल बन गया था। इसके बाद माला स्टेशन तक पटरी बिछाने का काम पूरा कर लिया गया। इसके बाद विद्युतीकरण के लिए पोल लगाए गए थे।

पिछले सप्ताह अधिकारियों ने माला स्टेशन तक निरीक्षण कर लाइन खींचने के निर्देश दिए थे। इस पर अब माला स्टेशन तक तार डालने का काम शुरू कर दिया गया है। संभावना जताई जा रही है कि 10-15 दिन में काम पूरा हो जाएगा। आरबीएनएल के बरेली प्रबंधक कृष्णमोहन विश्वकर्मा ने बताया तार डालने का वह खुद निरीक्षण कर रहे हैं।