पीलीभीत में ट्रायल के बाद रेलखंड पर दौड़ा विद्युत चलित इंजन


पीलीभीत-शाहगढ़ रेलवे स्टेशनों के बीच लोको इंजन को दौड़ाकर स्पीड ट्रायल किया गया था, जो सफल रहा था। अब मंगलवार की रात विद्युतीकरण कार्य को परखने के लिए विद्युत इंजन को दौड़ाया गया। अब इस रेलखंड पर जल्द ट्रेनों का संचालन शुरू होने की संभावना बढ़ गई है। संभावना जताई जा रही है कि एक-दो दिन में ट्रेन संचालन को लेकर कोई सूचना आ सकती है।

पीलीभीत-शाहगढ़ के बीच आमान परिवर्तन का काम समाप्त होने के बाद 30 और 31 मार्च को सीआरएस निरीक्षण किया गया था। इसमें लोको इंजन को 110 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ाया गया। सीआरएस निरीक्षण सही रहा था। सीआरएस की रिपोर्ट का अधिकारी इंतजार कर रहे हैं। अब इस रूट पर पीलीभीत से शाहगढ़ के बीच मंगलवार की रात विद्युत इंजन ने रफ्तार पकड़ी। यह ट्रायल भी सफल रहा।

दो ट्रायल से यह स्पष्ट है कि ट्रैक सही है। इतना सब होने के बाद अब जल्द ही ट्रेनों के संचालन की संभावना भी बढ़ गई है। लोग इसका बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं। इस रेलखंड पर अब तक सभी प्रकार के ट्रायल हो चुके हैं, जो सफल भी रहे हैं। सेक्शन प्रभारी कृष्ण मोहन विश्वकर्मा ने बताया मंगलवार की रात विद्युत चलित इंजन को दौड़ाया गया था। इंजन कहीं पर भी हिला नहीं। न ही करंट का प्रभाव छूटा। आशा की जल्द ही ट्रेनों के संचालन शुरू होगा ।