पीलीभीत में समय सीमा निकली, विभाग नहीं खोज पाया गैर मान्यता वाले स्कूल-कॉलेज

पीलीभीत के जिले में बिना मान्यता वाले स्कूल- कॉलेजों पर नकेल कसने के लिए शासन ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। समय सीमा 10 अक्तूबर निर्धारित की गई थी, बावजूद इसके न तो जांच पूरी हो सकी और न ही कोई बड़ी कार्रवाई ही हुई। वहीं विभागीय अफसरों का दावा है कि अब तक जिले में मात्र एक कॉलेज बिना मान्यता मिला, जिस पर एक लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है।

विभागीय आंकड़ों के मुताबिक जनपद में करीब 170 से अधिक माध्यमिक कॉलेज हैं, जिनका पंजीकरण विभाग में है। बावजूद इसके काफी कॉलेज बिना मान्यता संचालित हैं। अफसरों की अनदेखी के चलते अवैध कॉलेजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जाती है। ऐसे कॉलेजों में शिक्षा गुणवत्ता का तो पता नहीं, लेकिन फीस वसूली में सबसे आगे रहते हैं।

प्रदेशभर के कई जिलों से शासनस्तर पर शिकायतें पहुंचीं तो शासन ने जांच कर कार्रवाई के आदेश दे दिए। कहा कि प्रत्येक जिले में अभियान चलाकर गैर मान्यता वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जाए। अभियान 24 सितंबर से 10 अक्तूबर तक चलाने के निर्देश दिए। कार्रवाई की रिपोर्ट भी 15 अक्तूबर तक मांगी गई थी। यहां बता दें कि जिले में मात्र एक ही कॉलेज अवैध मिला है।

जिले में एक कॉलेज बिना मान्यता के चलते पाया गया है। उस पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है। बिना मान्यता वाला वह कॉलेज मरौरी ब्लॉक क्षेत्र के कैंम गांव में मीना मेमोरियल के नाम से संचालित हो रहा था। – गिरिजेश कुमार चौधरी, डीआईओएस