प्रेमी के साथ भागी बिटिया तो नाराज पिता ने छपवा दिया शोक संदेश, अब करेंगे मृत्यु भोज

राजस्थान के भीलवाड़ा से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर प्रेमी संग बेटी के भाग जाने पर उसके पिता इतने खफा हो गए कि उन्होंने बेटी को मरा घोषित कर दिया. इतना ही नहीं बल्कि शोक संदेश भी छपवा दिया. अब परिवार 13 जून को मृत्यु भोज करवा रहा है. मृत्युभोज का कार्ड और शोक संदेश अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल, अचानक घर से भाग गई लड़की को जब पुलिस पकड़कर लाई तो उसने अपने परिजन को पहचाने से इनकार कर दिया. वह अपने प्रेमी के साथ वापस चली गई. बेटी की इस हरकत से पिता बुरी तरह से टूट गए. भीलवाड़ा के रतनपुरा गांव की प्रिया जाट अपने परिवार के खिलाफ जाकर अपनी पसंद के युवक के साथ घर से चली गई. इस परिजन ने हमीरगढ़ थाने में प्रिया की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने प्रिया को ढूंढकर परिजन को थाने बुलाया. जहां लड़की ने कहा कि वह इन लोगों को नहीं पहचानती है. वह अपने प्रेमी के साथ चली गई. बताया जा रहा है कि लड़की की इसे पहले उसके प्रेमी से सगाई हुई थी. जो कुछ महीने पहले टूट गई थी.

बेटी की हरकत से खफा पिता ने परिवार और गांव में कहा कि उनकी बेटी मर चुकी है. जिसके बाद उन्होंने शोक संदेश छपवाकर बांट दिए. उनका कहना है कि हमारी बेटी ने हमें पहचानने से इनकार कर दिया तब से वह हमारे लिए मर चुकी है. उसमें लड़की की तस्वीर छपी हुई है. शोक में बताया गया कि उनके बेटी की मृत्यु हो चुकी है. उसमें लड़की की तस्वीर छपी हुई है. वहीं, प्रिय की मृत्यु की तारीख 1 जून बताई गई है. ऐसे में परिवार 13 जून को लड़की के मायके में मृत्यु भोज करा रहा है.