- अपराधी – जज साहब मै शराब पिया हुआ नहीं था बल्कि पी रहा था
जज- तो ऐसा करते हैं तुम्हारी सजा एक महीने से घटाकर 30 दिन कर देते हैं।
………………………………………………………………………………………………………………………
2.
डाकू बन गए और डकैती करने एक बैंक गए ,
बैंक में घुसते ही हवाई फायर करते हुए अर्ज़ किया –
तक़दीर में जो है वही मिलेगा,
हैंड्स-अप कोई अपनी जगह से नहीं हिलेगा…!!
ग़ालिब ने फिर ऊँची आवाज में अर्ज किया –
“बहुत कोशिश करता हूँ उसकी यादों को भुलाने की,
ध्यान रहे कोई कोशिश न करना पुलिस बुलाने की…”
फिर कैशियर की कनपटी में बंदूक रखते हुए से कहा-
“ए खुदा तूं कुछ ख्वाब मेरी आँखों से निकाल दे,
जो कुछ भी है, जल्दी से इस बैग में डाल दे…”
कैश लेने के बाद ग़ालिब ने लॉकर की तरफ इशारा करके कैशियर से कहा –
“जज्बातों को ना समझने वाला इश्क क्या सम्हालेगा
लाकर का पैसा क्या तेरा अब्बू बाहर निकलेगा ..”
जाते जाते एक और हवाई फायर करते अर्ज किया –
भुला दे मुझको क्या जाता है तेरा,
मार दूंगा गोली जो किसी ने पीछा किया मेरा…”
………………………………………………………………………………………………………………………
3. चिंटू: यार बता I am going का मतलब क्या होता है?
टिल्लू: मैं जा रहा हूं।
चिंटू: ऐसे कैसे जाओगे, मैं 20 लोगों से पूछ चूका हूं, सब चले जाने की बात करते हैं जवाब बताकर जाओ।
………………………………………………………………………………………………………………………
4. 2 दोस्त शराब पीकर रेल की पटरियों के बीचो बीच जा रहे थे।
पहला: हे भगवान, मैंने इतनी सीढिय़ां पहले कभी नहीं चढ़ीं।
दूसरा: अरे सीढिय़ां तो ठीक हैं, मैं तो इस बात पर हैरान हूंं कि पकड़ने के लिए रेलिंग कितनी नीचे लगी हुई हैं।
………………………………………………………………………………………………………………………
5. लड़का जैसे ही कॉलेज में पहुँचा,
खुशी के मारे उछलने लगा
दोस्त – क्या हुआ इतना खुश कैसे है ?
लड़का – आज पहली बार मुझसे किसी लड़की ने
मेट्रो में बात की……
दोस्त – वाह भाई क्या बात हुई ?
लड़का –
.
.
.
.
मैं बैठा था
लड़की बोली उठो ये लेडीज़ सीट है
………………………………………………………………………………………………………………………
अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en