आज ही करें क्लीन अगर WhatsApp धीरे कर रहा है काम तो , ये है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

WhatsApp में अगर आप ऑटो सेव मीडिया फाइल के फीचर को डिसेबल कर देते हैं तो आपके फोन में वही फाइल सेव होंगी जिन्हें आप करना चाहते हैं. इससे फोन का स्टोरेज ज्यादा नहीं भरेगा

कोई भी ऐप्लीकेशन हो एक समय के बाद वह स्लो काम करने लगती है. WhatsApp के साथ भी ऐसा ही है. अगर आपका व्हाट्सऐप हैंग हो रहा है या फिर धीरे काम कर रहा है तो आपको इसे क्लीन करने की जरूरत है. अक्सर देखा जाता है कि यूजर्स व्हाट्सऐप की चैट में मौजूद बिना काम के फोटोज, वीडियो और डॉक्युमेंट्स फाइल्स को क्लीन नहीं करते हैं और इससे ऐप हैंग जाता है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे व्हाट्सऐप को कैसे क्लीन कर सकते हैं.

WhatsApp में इस फीचर को करें डिसेबल
अगर आपके फोन का स्पेस फुल हो गया है तो इसका असर भी आपके WhatsApp पर पड़ेगा. इससे बचने के लिए आपको ऐप के एक फीचर को डिसेबल करना होगा जिससे कि स्पेस ज्यादा कंज्यूम न हो. आप व्हाट्सऐप में मीडिया फाइल्स को ऑटो सेव के ऑप्शन को डिसेबल कर सकते हैं. जिसके बाद आप जिसे चाहेंगे बस वही मीडिया फाइल आपके फोन में सेव होगी.

WhatsApp को क्लीन करने लिए करें ये काम

सबसे पहले WhatsApp को ओपन कर सेटिंग्स में जाएं.
इसके बाद डेटा और स्टोरेज उपयोग पर टैप करें.
यहां सबसे नीचे Storege Uses का ऑप्शन दिखाई देगा.
Storage Uses पर टैप करते ही सभी चैट की लिस्ट सामने आ जाएगी.
यहां आप चेक कर सकते हैं कि किस चैट में कितना स्टोरेज यूज हो रहा है.
इतना करने के बाद आप जिस चैट से आइटम्स डिलीट करना चाहते हैं उस पर टैप करें.
इसके बाद आपके सामने फोटोज समेत सभी की लिस्ट सामने आ जाएगी.
अब इस लिस्ट में जो भी आपके काम की चीज नहीं है उसे डिलीट कर दें.
इससे आपका व्हाट्सऐप क्लीन होगा और स्पेस भी बढ़ेगा.