पीलीभीत में दावा 24 घंटे बिजली देने का, मिल 18 घंटे भी नहीं रही

पीलीभीत में भीषण गर्मी के बावजूद शहर में पांच-छह घंटे बिजली कटौती आम बात हो गई है। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक शहर को 24 घंटे बिजली दी जा रही है, लेकिन हकीकत में 18 घंटे भी नहीं मिल पा रही है। ऐसे में लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

शासनादेश के मुताबिक, शहरी क्षेत्र में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जानी चाहिए, लेकिन यहां शहर में जमकर कटौती हो रही है। पॉश इलाकों में भी चार-पांच घंटे बिजली कटना आम बात है। शहर के कुछ मोहल्लों में रोजाना फॉल्ट हो रहे हैं। इससे आपूर्ति बाधित रहती है। लोगों की शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अधिकारी कटौती की बात मानने के लिए ही तैयार नहीं हैं।

जितेंद्र शर्मा ने बताया, दिन-रात बिजली का आना-जाना लगा रहता है। अगर पूछा जाए तो फॉल्ट की बात कह दी जाती है। दो-तीन घंटे बिजली कटना आम बात है।

मोहल्लों के अलावा बाजार में भी बिजली जमकर काटी जा रही है। अगर अन्य संसाधन न हों तो दिन में दुकान पर बैठना भी मुश्किल हो जाएगा। – नीरज श्रीवास्तव, सराफा व्यापारी

बार-बार बिजली आने-जाने से पढ़ाई में काफी समस्याएं आती हैं। सुबह के समय जब घरों में काम होता है, तब तीन-चार घंटे बिजली कटौती होने से दिनचर्या प्रभावित होती है। – मंयक, मोहल्ला गोपाल सिंह

लाइन या फिर ट्रांसफार्मर में दिक्कत आने की वजह से आपूर्ति बंद करनी पड़ती है। वैसे शहर को 24 घंटे बिजली दी जा रही है। – सुधीर भारतीय, एक्सईएन