भाजपा ने चुनाव आयोग में सहारनपुर से प्रत्याशी इमरान मसूद के खिलाफ शिकायत की

I.N.D.I. अलायंस के तहत कांग्रेस के सहारनपुर से प्रत्याशी इमरान मसूद के खिलाफ भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत की है। बीजेपी के प्रदेश सहसंयोजक प्रखर मिश्रा और नितिन मथुर की तरफ से चुनाव आयोग में इमरान मसूद के चुनावी जनसभा के दौरान दिए गए बयान को लेकर कार्रवाई की मांग की गई है।
इमरान मसूद ने एक जनसभा में कहा, ”यदि इस चुनाव में जीतकर भाजपा दोबारा आ गई। सबसे पहले इलाज तुम्हारा और फिर मेरा होना है। यह चुनाव इमरान के हारने-जीतने का नहीं, अपने आपको बचाने का है।” इमरान के इस बयान पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा- भ्रष्टाचारी ED, CBI और इनकम टैक्स से डरे हैं।
‘सहारनपुर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी इमरान मसूद द्वारा अपनी जनसभा में वर्ग विशेष को अपने वक्तव्य के द्वारा भड़काया गया, इन्होंने अपनी सभा में वर्ग विशेष को सम्बोधित करते हुए कहा कि “इस चुनाव में भाजपा अगर दुबारा आ गई तो सबसे पहले इलाज तुम्हारा और मेरा होना है…याद रखना यह बयान मीडिया में उपलब्ध है तथा मीडिया द्वारा प्रसारित भी किया जा रहा है।
महोदय इस बयान के द्वारा इमरान मसूद एक वर्ग विशेष में डर का माहौल उत्पन्न कर उन्हें अन्य वर्गों से लड़वाने एवं संघर्ष के लिए उत्तेजित कर मतदान को हिंसा के द्वारा प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं जो कि आदर्श आचार संहिता एवं विभिन्न अन्य कानूनों का घोर उल्लंघन है।
अतः महोदय से निवेदन है कि सहारनपुर में कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी श्री इमरान मसूद के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने का कष्ट करें।’
वहीं, इमरान मसूद के बयान पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि “जो लोगों को डराते थे वह खुद को डर के साए में बता रहे हैं. बोटी-बोटी काटने का ऐलान करने वाले अब समाज को डरा रहे। भाजपा के 400 पार के नारे से विपक्ष घबराया हुआ है। ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स की कार्रवाई से भ्रष्टाचारियों में हड़कंप मचा है।
बता दें कि 2014 में जब इमरान मसूद कांग्रेस से लड़े थे तब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक बयान दिया था। जिसमें कहा था कि यह गुजरात नहीं है, जहां केवल 6% मुसलमान है।अगर यहां मोदी ने कुछ किया तो हम बोटी-बोटी कर देंगे। इस बयान की चर्चा पूरे देश में हुई थी और तब हुए ध्रुवीकरण का लाभ भारतीय जनता पार्टी को मिला था।

लखनऊ लोकसभा चुनाव की ताजा खबरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऐप डाउनलोड करें। इस लोकसभा सीट पर क्या हैं जनता के मुद्दे और क्या है चुनावी हवा। चुनाव का सबसे सटीक और डीटेल एनालिसिस।