बरेली – स्वच्छ भारत अभियान के तहत मॉडल शौचालय व भीमराव अंबेडकर पार्क के निर्माण में लगाई जा रही हैं पीला ईंट

आँवला – आँवला तहसील ब्लाक मझगवा के ग्राम अनिरुद्ध पुर में ग्राम प्रधान व सचिब ने भीमराव अंबेडकर पार्क में बनवा दी सुलभ शौचालय जिसमें उस दीवाल में पीला ईट व रेत का प्रयोग किया जा रहा है जिससे आज बीडीसी सदस्य व ग्रामीणों ने पीला ईट व रेत से बनाई जा रही दीवार को ठेकेदार व प्रधान व सचिव को भी अवगत कराया परंतु पीला ईट व रेत का प्रयोग चल रहा है परंतु इन उच्च अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगी देखना यह है कि शासन व प्रशासन इस ओर ध्यान देगा या नहीं सुलभ शौचालय में लगाई जा रही है पीला ईंट व रेत यही हाल ब्लाक रामनगर क्षेत्र का भी हैं ब्लाक रामनगर क्षेत्र में जितने भी माडल शोचालय बने हैं उन सभी में खरी पीला ईंट उपयोग किया गया है अधिकारीगण आंखें बंद कर बैठे हैं।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा