बरेली-वर्ल्ड विजन इण्डिया ने बालिकायों को सिखाए नारी सुरक्षा के तरिके, कैसे रहे जागरूक


(बरेली) भुता क्षेत्र मे वर्ल्ड विजन इंडिया क्षेत्रीय कार्यक्रम द्वारा 250 किशोरियों को स्वास्थ्य, सुरक्षा तथा समाजिक बुराइयों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया l
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वर्ल्ड विजन इंडिया के प्रबंधक श्री अश्विन मेस्सी ने बताया कि किशोरियों को इस अवस्था मे अपने स्वास्थ्य के प्रति बहुत ही जागरूक होना चाहिए क्योंकि किशोरावस्था के दौरान बच्चो के शरीर मे कई बदलाव होते रहते है जिसके जानकारी के अभाव मे किशोरियों को संक्रमण सहित अनेक खतरों सामना करना पड़ता है इस लिये सिर्फ जानकारी ही बचाव है l
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला कल्याण अधिकारी – सुश्री सोनम शर्मा ने उपस्थित सभी किशोरियों को प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति की नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावल्मबन से संबंधित सभी योजनाओं के बारे मे जानकारी दी l
सुश्री शर्मा ने किशोरियों को कन्या सुमंगला योजना के लाभ तथा पात्र लाभार्थियों के चयन प्रक्रिया को विस्तृत रूप से समझाया l किशोरियों को कठिन परिस्थितियों में आत्मरक्षा करने तथा चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098 और महिला हेल्प लाइन नंबर 1090 पर फोन करके अपनी सुरक्षा करने के लिये उत्साहित किया l
कार्यक्रम के दौरान वर्ल्ड विजन इंडिया के सत्या दत्ता, ब्यूला, मुकेश, तनुज,शैलेन्द्र,अरुण आदि उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन एल्वीना ने किया l