संविदा विद्युत कर्मी के करतूत से परेशान होकर तहसील आंवला के ग्राम केसरपुर के ग्रामीण उपभोक्ता कैबिनेट मंत्री श्री धर्मपाल सिंह से मिले, उनसे मिल का संविदा कर्मी के कारनामों का शिकायत पत्र सौंपा, जिस पर गंभीरता दिखाते हुए मंत्री जी ने संभाल अधिकारियों को मामले की जांच कर कार्रवाई हेतु निर्देश किया ग्रामीणों ने विधायक जी को अवगत कराया कि केसरपुर गांव का ही रहने वाला असलम पुत्र छिद्ददन अंसारी विद्युत विभाग में संविदा कर्मी है। और साथ ही टावर पर कार्यरत है वह गांव में जाकर मीटर लगवाने,कनेक्शन कराने,बिजली बिल माफ कराने, बिल समझौता के लिए काफी बड़ी रकम माहवारी के तौर पर वसूली करता रहता है। कुछ बोलने पर कम नेतागिरी करने की बात कहते हुए धमकी दिया जाता है कि जो करना है कर लो।
इसी दौरान ग्रामीणों ने गुहार लगाते हुए संबंधित अधिकारियों के पास एक्स के माध्यम से उक्त बिजली विभाग के संविदा कर्मी के खिलाफ करवाई हेतु फरियाद लगाई है। जिसमे ग्रामीण मिंटू महेश्वरी, मण्डल उपाध्यक्ष भाजपा महेंद्र स्वरूप महेश्वरी, योगेंद्र शर्मा,अनिल शर्मा, शकील खा,पीयूष,मनीष,संजीव,दिनेश शर्मा आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा