बरेली – जनसभा कर बसपा प्रत्याशी सैय्यद आबिद अली के द्वारा किया गया नामांकन।

आंवला-बसपा प्रत्याशी सैय्यद आबिद अली आंवला लोकसभा सीट से अपने भारी संख्या में समर्थकों के साथ नामांकन कराने बरेली पहुंचे नामांकन के दौरान बसपा के प्रमुख नेताओं में मंडल कोऑर्डिनेटर ब्रह्म स्वरूप सागर, ओंमकार कातिव, जिला अध्यक्ष राजीव कुमार, दीनदयाल एडवोकेट, ठाकुर मुदित प्रताप सिंह, दयाराम मौर्य, नगर सभासद जितेंद्र चंद्रा, मोहम्मद खालिद, राधेश्याम मौर्य, सुनील यादव, बंटी, मीडिया प्रभारी आदिल शेख शिवकुमार सिंह ,आकिल अली , मौलाना अब्बास , पप्पू यादव पूर्व प्रधान , तौफीक प्रधान , विनीत राठौर , मोहित गुप्ता , सचिन गुप्ता , वासिद अल्वी , गौरव जयसवाल , प्रशांत शर्मा , सुशांत यादव , मोइद रजा , अख्तर अल्वी , मतीन शेख , अफसर अंसारी , जावेद खां आदि सहित तमाम संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। नामांकन से पूर्व बसपा प्रत्याशी सैय्यद आबिद अली के द्वारा नगर के मोहल्ला बजरिया स्थित हिंदुस्तान धर्मकांटा पर जनसभा की गयी जिसमे भारी संख्या मे बसपा कार्यकर्ताओ के साथ समर्थक पहुंचे । जनसभा में बसपा प्रत्याशी सैय्यद आबिद अली ने ललकारते हुए बताया कि हमारे मुस्लिम समाज के 5 लाख वोट व दलित समाज के तीन लाख वोटो के साथ तमाम वर्गों के वोट हमारे पास हैं हम मजबूती से चुनाव को लड़ रहे हैं तथा लोकसभा मतदाताओं से एकजुट हो मतदान करने की अपील करते हुये हाथो को मजबूत करते हुये संसद में पहुचाने की बात कही। तथा कहा कि जिस तरह मै नगरपालिका अध्यक्ष रहते हुए आंवला में जिस तरीके से विकास कार्य कराये गये हैं उसी तर्ज पर सम्पूर्ण लोकसभा मे विकास कार्य कराने की बात कही। इस दौरान सैय्यद आबिद अली के द्वारा समाजवादी पार्टी को भाजपा की बी टीम कहकर संबोधित किया गया। तथा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी नीरज मौर्य को परदेसी बाबू कहते हुए विदा करने की बात कही। साथ ही साथ सपा प्रत्याशी नीरज मौर्य व भाजपा सांसद पर तीखे प्रहार किये । इस दौरान चुनाव आयोग के द्वारा दिये नोटिस का भी ज़िक्र किया गया तथा सभी से आर्दश आचार संहिता का नियमित रूप से पालन करने को कहा।जनसभा मे जिला अध्यक्ष राजीव कुमार ,हफीज मौलाना, अब्बास मौलाना सहित तमाम लोगो ने अपने अपने विचार रखते हुए बसपा प्रत्याशी सैय्यद आबिद अली को बोट कर भारी मतों से विजयी बनाने को कहा गया।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा