बरेली -कुंजिका अंत्योदय सेवा समिति ने बरेली को स्मार्ट सिटी बनाने की जागरूकता रैली मे लिया भाग

कुंजिका अंतोदय सेवा समिति नगर निगम की जागरूकता अभियान दौड़ में भाग लेते हुए पूरे बरेली को स्मार्ट बनाने की एक पहल की है सिंगल प्लास्टिक का प्रतिबंध लगाने हेतु स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आज हमारी संस्था उनका अंतोदय सेवा समिति की तरफ से आज बरेली धाकड़ टोला जूनियर स्कूल में हमारी संस्था में प्लास्टिक पर बैन लगाने के लिए जन जन को यही संदेश दिया कि अपने घर में पॉलिथीन ना करें इस्तेमाल ना करें और अपने घर में बच्चों को और आस पड़ोस में यही बताएं घर से जब भी निकले तो एक थैले का कपड़े का थैला लेकर निकले और कपड़े के थैले का प्रयोग करें यह प्रयोग हमें अपने घर से ही करना है हम अगर प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो हम दूसरों के लिए भी यही सलाह देंगे कि प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करें स्कूल के आस-पास पड़ी जितने भी पन्नी की बहू चीजें थी वह सब एक जगह एकत्रित कर कर फेंकी गई दृष्टिगत महा सफाई का अभियान पूरी बरेली भारतवर्ष में चल रहा है रोगों को रोकने के लिए बरेली को पॉलिथीन मुक्त कराएं सरकार को प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाना चाहिए यह कार्यक्रम बरेली के नगर निगम सौजन्य से किया जा रहा है माननीय मेयर डॉ उमेश गौतम जी प्रधान जी सुमित अंकिता सीमा सभी का सहयोग मिलता है कुंजिका अंतोदय सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती संगीता सक्सेना तथा संस्था के मेंबरों का का धन्यवाद किया तथा सब लोग मिलकर प्लास्टिक इस्तेमाल ना करने की शपथ भी ली सभी लोग ऐसा करेंगे तो यह संदेश दूर तक जाएगा और पर्यावरण को शुद्ध करने में सहायक होगा संस्था की तरफ से स्कूल में बच्चों को कपड़े के थैले भी बांटे गए इस मौके पर संस्था के सभी मेंबर उपस्थित रहे अंत में संगीता सक्सेना ने सबका आभार व्यक्त किया