बरेली-जिले की कई जगहों पर चाय की जगह शराब से कराते हैं ठेके बाले नाश्ता

बरेली-भोर हो या रात्रि के 10-:30 यहाँ नही कोई पाबंदी कहने को तो योगी सरकार ने शराब बिक्री का समय प्रातः 10 से रात्रि 10 तक निर्धारित किया है पर तहसील के गांव और कस्बे के कई ठेके बाले अबैध रूप से भोर से ही शराब की बिक्री करना शुरू भी कर देते हैं।नही है इन पर कोई लगाम लगाने बाला।,महिलाओं के द्वारा ज्ञापन देने के बाद भी नही चेती पुलिस व्यवस्था नही रुकी अबैध बिक्री, शराब पीने बाले सुबह 7 बजे ही ठेके पर निकल जाते हैं।और परिवार की लाख कोशिशों के बाद भी वह चाय नही शराब से करते हैं कुल्ला।सरकार ने इसकी बिक्री की निर्धारित समय सीमा के भीतर शराब बेचने बाले को कड़ी सजा देनी चाहिए