बरेली : आंवला लोक सभा क्षेत्र के देवचरा बाजार मैदान में विरोधियों पर दहाड़े पूर्व सीएम अखिलेश यादव।

बरेली/आंवला – बरेली जनपद की आंवला के देवचरा की बजार में उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आंवला लोक सभा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी नीरज मौर्य के लिए एक जन सभा को सम्बोधित किया यहां हजारो की तादाद में जन सैलाब देखा गया अखिलेश यादव ने कहा कि नौजवान बेरोजगार घुम रहे है । उन्होंने कहा कि यदि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो उत्तर प्रदेश के किसान का कर्ज माफ होगा।

और अगर भाजपा की सरकार बनी तो अडानी अम्बानी का कर्ज माफ होगा और आगे कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा के लोग झूठ की राजनीति करते है। जन सैलाब देखकर अखिलेश यादव ने कहा की आंवला लोक सभा की जनता इस बार बदलाव चहाती है यह सैलाब देखकर यह सकेंतांक है। बरेली और आंवला की इस भाजपा के अहंकार को खत्म करेगी।

नौजवानों को पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा की अगर जनता ने हमें अपना साथ दिया तो हम बता देते है ।नौजवान को सरकरी नौकरी देने का काम करेगें।

जिसको जहां जगह मिली वो वहीं बैठ गए
समर्थकों का जन सैलाब इतना था की लोगो के बैठने के लिए जगह कम पड़ गई जिसको जहां जगह मिली वो वहीं बैठ गए

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समर्थक हो गए दिवाने

अखिलेश यादव की एक झलक पाने के लिए लिए हर कोई वेताव था जैसे ही अखिलेश यादव का हेलिकॉप्टर हेलिपैड पर पहुंचा हर कोई एक झलक पाने के लिए वैताव हो गया जन सभा के दौरान सपा जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप, काग्रेस के जिलाध्यक्ष अशफाक सकलैनी आप जिलाध्यक्ष रामसिंह मौर्य, महान दल के जिलाध्यक्ष जेपी मौर्य, बहेड़ी विधायक अताउर रहमान, पीलीभीत से लोक चुनाव लड़ रहे भगवत शरन गंगवार, पूर्व विधायक पंडित आर के शर्मा, पूर्व विधायक सुल्तान वेग शेखू पुर के विधायक हिमांशु यादव, साजिद खां अगम मौर्य, जिला पंचायत सदस्य अरविंद यादव और अन्य सपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा