बरेली। एक मजदूर के मना करने के बाद भी जबरन काम पर ले जाने के बाद मजदूर बीम सहित गिर कर घायल हो गया पीड़ित की पत्नी ने उसको धक्का देने का आरोप लगाया है। मामला है थाना नवाबगंज के ग्राम बहोर का जहाँ की रहने वाली विनीता पत्नी लालकरन ने बताया कि उसका पति लालकरन मोहल्ला भट्टा कस्बा नवाबगंज के रहने वाले राकेश पुत्र लालाराम के यहाँ मकान गिराने का काम कर रहे थे परंतु वहां खतरा देखते हुए लाल करन ने काम पर जाने से मना कर दिया था। आरोप है कि 16 जुलाई को लाल कर्ण के मना करने के बावजूद भी राकेश जबरन उसे काम पर ले गए जहां बीम तोड़ते वक्त भीम सहित नीचे आ गिरे जिससे उनका आधा धड़ खराब हो गया। विनीता ने बताया कि राकेश ने अस्पताल में आकर एक कागज पर साइन करवा लिए जिसके बाद वह किसी भी प्रकार का खर्चा देने से मना कर रहा है और धमकी दे रहा है कि जो उखाड़ना है उखाड़ लो। विनीता ने बताया कि उसका पति बता रहा है कि मुझे किसी ने धक्का दिया था जिससे पूरा शक राकेश पर आ रहा है जिसको लेकर एसएसपी से कार्यवाही की मांग की गई है
बरेली-मजदूर के मना करने पर भी जबरन काम पर,घायल करने के बाद देख लेने की धमकी
