बरेली – आंवला भारतीय जनता मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष को मिली धमकी, जिलाधिकारी सहित उच्च अधिकारियों को भेजा शिकायती पत्र।

आंवला – जिलाध्यक्ष सैय्यद अकबर अली ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला पर भारी अनियमिताओं का बोलबाला है। कुछ दिन पूर्व भारतीय जनता मजदूर संघ के द्बारा एसडीएम को ज्ञापन द्बारा सूचित किया गया था। परन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गई तथा खबर प्रकाशित होने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाफ बौखला गया और खासकर लैब टेक्नीशियन जोकि संविदा कर्मचारी है।जिसके द्वारा मुझे रुपए लेकर मुंह बंद करने की पेशकश की गई। मेरे द्बारा पैसे लेने से साफ साफ़ मना कर दिया तो मुझे जान से मारने की धमकी देने लगा। और बोला कि मुझे नहीं जानता है ज्यादा से ज्यादा मेरा ट्रांसफर करा सकता है और मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। आरोप है कि विशेष सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि उक्त लैब टेक्नीशियन ने लखनऊ से जो मेडिकल का पेपर पास होता है वह भी नहीं दिया गया है और सांठगांठ कर नौकरी दी गई है। जिसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाए और वह कभी भी समय से अस्पताल भी नहीं आता है। उन्होंने कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए जिलाधिकारी सहित उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा है।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा