प्रयागराज- बाइक रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता का दिया गया संदेश

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में जनपद प्रयागराज में दिनांक 25.05.2024 को मतदान सम्पन्न होना है। मतदाता पंजीकरण हेतु विशेष पुनरीक्षण अभियान के अन्र्तगत निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न तिथियों के माध्यम से मतदाता पंजीकरण का कार्य कराया गया है। ऐसे अर्ह मतदाता जिनकी आयु 01.04.2024 को अथवा इसके पूर्व 18 वर्ष हो चुकी है और अब तक मतदाता के रूप में पंजीकरण नहीं कराया जा सका है, उन्हें मतदाता के रूप में पंजीकरण कराये जाने एवं आगामी 25 मई 2024 को शतप्रतिशत मतदान किये जाने के दृष्टिगत जनपद प्रयागराज के प्रादेशिक प्रशिक्षण केन्द्र भारत स्काउट गाइड, मम्फोर्डगंज से बाइक रैली निकाली गयी, जिसको मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। बाईक रैली भारत स्काउट गाइड मम्फोर्डगंज से प्रारम्भ होकर हेलीकाॅप्टर चैराहा होते हुए चन्द्रशेखर आजाद पार्क के सामने से बालसन चैराहा होते हुए वापस भारत स्काउट गाईड मम्फोर्डगंज पहुंचकर समाप्त हुई।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने भारत स्काउट गाईड के कैडेट्स व उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में 25 मई को घरो से निकल कर हम सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना है। आप सभी लोग अपने माता-पिता, घर परिवार सहित पास-पड़ोस के लोगो को भी मतदान हेतु प्रेरित करेंगे। उन्होंने बताया कि ऐसे अर्ह मतदाता जिनकी आयु 01.04.2024 को अथवा इसके पूर्व 18 वर्ष हो चुकी है वे 26 अप्रैल 2024 तक मतदाता के रूप में अवश्य रजिस्टर करा लें। यह भी कहा कि मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करायी जा रही है, मतदाताओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्वस्थ एवं मजबूत लोकतंत्र के लिए सबका मतदान करना जरूरी है। इस महापर्व में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए सहभागी बनें। मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल हेल्प लाइन एप व सक्षम एप के बारे में भी जानकारी दी गयी।
जिला विद्यालय निरीक्षक पी0एन0सिंह ने कहा कि हम सबको मिलकर तन-मन से 25 मई तक इतनी जोर-शोर से स्वीप कार्यक्रम को चलाना है कि 25 मई को होने वाले चुनाव में सभी मतदाता अपने घरों से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें, जिससे मतदान प्रतिशत में निश्चित रूप से बढ़ोत्तरी हो। कार्यक्रम का संचालन राज्य संदर्भ दाता डाॅ0 प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रादेशिक प्रशिक्षण केन्द्र भारत स्काउट गाइड के अधिकारी/कर्मचारी, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज के सभी सम्मानित कार्मिक गण के अलावा भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप महोदय के द्वारा मतदाता शपथ दिलायी गयी। अन्त में पी0एन0सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज द्वारा सभी के प्रति आभार/धन्यवाद देते हुये कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858