आँवला – बरेली के नए कप्तान रोहित पासवान जी तथा सीईओ फर्स्ट दिलीप सिंह जी का बरेली मैं जिला कार्यभार संभालने पर उनका हार्दिक स्वागत करते हुए नारी शक्ति नारी सम्मान सेवा समिति की टीम हमारे शहर के कप्तान ने कार्यभार संभालते ही सड़क पर पैदल फ्लैग मार्च किया और आश्वासन दिया की शहर की कान बिगड़ती कानून व्यवस्था को सही किया जाएगा महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को रोकने और आजकल महिलाओं बेटियों को पहले प्राथमिकता दी जाएगी उनके साथ हो रहे शोषण को रोकने के लिए कानून व्यवस्था सख्त कीजाएगी नारी शक्ति नारी सम्मान सेवा समिति अध्यक्ष यासमीन जहां ने बताया थाने मैं बेटियों को भगा दिया जाता है कानूनी तौर पर पुलिस से महिलाओं को इंसाफ नहीं मिल पाता अफसर बेटियों के एफ आई आर दर्ज नहीं होती और अगर दर्ज हो भी जाती है तो उसमें दूसरे पक्ष से मिलकर एफआर लगा दी जाती है जिससे कोर्ट कचहरी जाते-जाते बेटियां बैठ जाती हैं या हार मान लेती हैं यह समाज को एक बहुत गलत मैसेज आता है कौन सी लड़कियां का कहना है कि हम ठाणे जाते हैं तो हमारी सुनवाई नहीं होती दूसरे पक्ष की सुनवाई होती है यासमीन का कहना है अक्सर बेटियां हार कर बैठ जाती हैं जिससे सरकार को लगता है कि केस अब वीडियो के साथ कम हो रहे हैं लेकिन सच्चाई यह है कि उनकी f.i.r. ही दर्ज नहीं होती संस्था में कमर खान जिला अध्यक्ष”रेहाना “शहरोज खान प्रदेश प्रवक्ता”सुदेश शर्मा कोषाध्क्ष”यास्मीन जहां अध्यक्ष।