बरेली/आँवला – अलीगंज थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात चोरों ने मोटरसाइकिल मकैनिक की दुकान, सेलर की दीवार में नकब लगाकर चोरी की वारदात को दिया अंजाम।

आँवला – अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुर कला में सुधीर यादव के सेलर पर ब ऋषि पाल यादव के मोटरसाइकिल पंचर की दुकान में नकाब लगाकर चोरों ने हाथ साफ किया सुधीर ने बताया कि बीती रात चोरों ने सेलर के पीछे दीवार में नकाब लगाकर एक अल्टरनेटर 5 किलो वाट का 52 किलो वाट 80 किलो आटा बैटरी वाला पंखा बैटरी लीड लगभग 20000 का सामान चोर चोरी कर ले गए सुबह जब घर से सेलर पर आए तो देखा सामान नहीं था तब उन्होंने दुकान खोलकर देखा तो उसमें सामान गायब था जब वह बाहर आए तो बराबर वाली दुकान किराए पर दे रखी थी ऋषि पाल के मोटरसाइकिल की दुकान है उसकी दीवार में पीछे नकाब लगा था तब उन्होंने सूचना ऋषि पाल को दी इस ऋषि पाल ने जब आकर दुकान खोली तो देखा कि उनकी दुकान में से 1 एलटी नेटर मशीन वेल्डिंग मशीन मोटरसाइकिल के 10 टायर मोटरसाइकिल के 20 ट्यूब लोहे का घन आदि छोटा मोटा सामान जिसकी कीमत लगभग 40,000 बताई जा रही है इसकी सूचना थाना अलीगंज में लिखित सूचना दी मौके पर पहुंचे एसओ अलीगंज सुरेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया और जांच में जुट गई ,
चोरों के हौसले बुलंद कुछ दिन पहले राजपुर कला में भैंस चोरी हुई थी अभी तक सुराग नहीं लगा चोरों के हौसले बुलंद ।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा