आँवला – अमेरिका जापान इंग्लैंड साउथ अफ्रीका और देश के कोने कोने से आते हैं सुल्तान को खरीदने के लिए व्यापारियो के फोन
आज के आज के इस दौर में भी शायद आपने इससे पहले कोई ऐसी कहानी पढ़ी होगी बरेली जिले के एक छोटे से गांव भिण्डौरा की जिसमें सुल्तान नाम के घोड़े के मालिक अबुल हसन खान की सुल्तान की प्रति ऐसी मोहब्बत जिसकी देश के कोने कोने सहित विदेशों में भी खूब हो रही है चर्चा सोशल मीडिया पर सुल्तान को चाहने वालों की संख्या लाखों में पहुंच चुकी है इसको फेसबुक पर 40 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं 83 सौ से अधिक लोगों ने इसको फेसबुक पर शेयर भी किया है वही1650 से अधिक लोगों ने अपने अपने कमेंट किए हैं इंडियन चालबाज हॉर्स यूट्यूब चैनल पर इसको देखने वालों की संख्या 12लाख 50हजार कमेन्ट 500+लाईक 80 हजार200+से अधिक हो चुके है बरेली जिले के आसपास पाच छः जिलो मे इतनी कोई भी बीङियो वयरल नही हुई है अबुल हसन खान ने बताया कि पिछले दिनों इंडियन चालबाज हॉर्स यूट्यूब चैनल पर उनके घोड़े का वीडियो अपलोड हुआ उसके बाद से तो मेरे पास देश सहित विदेशों से भी बहुत फोन आ रहे हैं अमेरिका जापान साउथ अफ्रीका इंग्लैंड अफगानिस्तान बांग्लादेश आदि देशों से फोन आ रहे हैं फिल्मी स्टार सैफ अली खान के फॉर्म हाउस से भी घोड़े को खरीदने के लिए फोन आ रहे हैं कीमत 15 लाख रुपए देने को तैयार है इस बीच एक फोन ऐसा भी आया जिसने मेरा दिल जीत लिया खीरी लखीमपुर से उसने मुझसे कहा फोन पर आप अपना घोड़ा नही बेचिऐ मैं इस घोड़े का खाना खर्चा और इसकी देखभाल के लिए एक नौकर रख लीजिए उसकी तनख्वाह भी मैं दूंगा मैंने पूछा भाई आप करते क्या हो तो बोला मैं ऑटो चलाता हूं मैं कुछ भी करूं लेकिन घोड़े का पूरा ख्याल रखूंगा आपके घर पर ही मैं अबुल हसन खान उस ऑटो वाले को दिल से सलाम करता हूं उसने मेरे दिल को छू लिया मेरे सामने कुछ मजबूरियां है मुझसे इसकी देखभाल सही से अब नहीं कर मिलती मेरे बेटो ने दिल्ली मे कारोबार कर लिया है मेरे घोङे की कीमत बीस लाख से अधिक लग चुकी है लेकिन अगर कोई शौकिन खरीदना चाहेगा तो दस लाख मे भी दे दूंगा।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा