बलोदाबाजार :५ साल से काम करने वाले कर्मी होंगे नियमित ,संयंत्र द्वारा मिली सहमति

बलोदाबाजार : जिले मेसंचलित श्री सीमेंट संयंत्र के खिलाफ अपनी ११ सूत्रीय मांगो को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा के नेतृत्व में २ दिनों से अनिश्चित कालीन हड़ताल कर रहे मजदूरों की मांगो को संयंत्र ने मान लिया है । मांगे पूरी होने पर मजदूरों ने हड़ताल समाप्त की । राकेश वर्मा ने बताया कि संयंत्र द्वारा कहा गया की वेगबोर्ड लागू करने की प्रक्रिया चल रही है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद वेगबॉर्ड नियम लागू किया जाएगा । संयंत्र में कार्यरत कर्मचारियों की अवकाश(सी एल) की मांग को तत्काल प्रभाव में लाने की बात कही है। विगत ५ वर्षो से कार्यरत कर्मचारियों को रेगुलर रखने की बात श्रमिक संघ के पदाधिकारी वा ग्रामीणों के समझ निर्णय हुआ है