एक बुजुर्ग व्यक्ति – बेटा कैसे हो? , पढ़िए मजेदार चुटकुले July 23, 2019July 23, 2019 Arpit Yadav एक बुजुर्ग व्यक्ति – बेटा कैसे हो?बच्चा – ठीक हूं… बुजुर्ग – पढ़ाई कैसी चल रही है? बच्चा – बिल्कुल आपकी जिंदगी की तरह… बुजुर्ग – मतलब? बच्चा – भगवान भरोसे!!! ……………………………………………………………………………………………………………………………………………. 2. अंकल – अरे बेटा ये पैर में पट्टी कैसी बांध रखी है… क्या हुआ? पप्पू – कुछ नहीं अंकल बाइक से गिर गया चोट लग गयी है… अंकल – ओह हो हो बेटा ‘दवा-दारु’ ले ली? . . पप्पू – हां अंकल गिरने से पहले ही ली थी…!!! ……………………………………………………………………………………………………………………………………………. 3. मंदिर में संता – हे भगवान, मेरी सरकारी नौकरी लगवा दो??भगवान – क्यों, खाली हाथ आये। नारियल केला और सेब नहीं लाए? संता – भगवान जी आप कर्म करो, फल की चिंता मत करो!!! ……………………………………………………………………………………………………………………………………………. 4. पप्पू – मुझे शादी में बीएमडब्ल्यू मिली है… गप्पू – लेकिन तुम्हारे पास तो कोई कार नहीं है! पप्पू – अरे यार, बीएमडब्ल्यू का मतलब है ‘बहुत मोटी बीवी’!!! ……………………………………………………………………………………………………………………………………………. 5. बच्चा – मम्मी आप तो कहती हो कि परी उड़ती है, फिर अपनी पड़ोसन आंटी क्यों नहीं उड़ती?मम्मी – उस बंदरिया को परी किसने कहा?? बच्चा – पापा ने… मम्मी – तो फिर बेटा आज उड़ेगी, वो भी और तेरा बाप भी…!!! ……………………………………………………………………………………………………………………………………………. अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें । https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें । https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en Related