लक्ष्मी बॉम्ब मूवी शीघ्र ही रिलीज होने वाली है। इसके प्रीमियर से पूर्व मूवी की टीम प्रमोशन में लग गई है। बेहद शीघ्र ही लक्ष्मी बॉम्ब की मजेदार कास्ट मतलब अक्षय कुमार तथा कियारा आडवाणी, कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में दिखाई आएंगे। वैसे अक्षय तथा कपिल जब भी मिलते हैं, हंसी के ठहाकों का अम्बार लग जाता है, तो इस बार भी दर्शको का एंटरटेनमेंट का डोज डबल होने वाला है।
वही शो का एक प्रोमो जारी किया गया है जिसमें अक्षय नारंगी रंग के सूट में दौड़ते हुए शो में आते हैं। वहीं कियारा मरून रंग की साड़ी में शो में दिखाई आईं। इस दौरान कपिल ने पूरी टीम के साथ बहुत मस्ती हुई। शो में घर के शेष सदस्य अक्षय के लिए तोहफा लेकर आते हैं। कपिल की तरफ से भी अक्षय को एक टाइपिंग मशीन जैसा दिखने वाला छोटा सा यंत्र तोहफे के रूप में मिलता है। यह देख अक्षय, कपिल की टांग खींचते हुए कहते हैं- ‘ये है नोट गिनने की मशीन। अपने घर से लाकर दिया है इसने। इंडस्ट्री के आधे रूपये तो यही खाता है’।
साथ ही शो में और भी बहुत मजा आने वाला है। सेट पर गेम तथा क्लासरूम जैसा माहौल देखने को प्राप्त होगा। लंबे वक़्त पश्चात् अक्षय तथा कपिल की जोड़ी एक बार फिर हंसी-ठिठोली का गुब्बार लेकर आ रही है। लक्ष्मी बॉम्ब की यह टीम, वीकेंड में दिखाई आएगी। वही बात करें मूवी की तो राघव लॉरेन्स द्वारा डायरेक्टेड ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ हॉरर कॉमेडी मूवी है। जहां एक तरफ मूवी का सांग ‘बुर्ज खलीफा’ लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है, वहीं दूसरी तरफ मूवी के टाइटल को लेकर तहलका मचा हुआ था। कुछ संगठनों ने मूवी के टाइटल को परिवर्तित करने की डिमांड की थी। 9 नवंबर को लक्ष्मी बॉम्ब डिज्नी-हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक
-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं
-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.
-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.
-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.
अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
आदर्श कुमार
संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ