शाहरुख खान,प्रीति जिंटा के बाद अब इस बॉलीवुड एक्टर ने खरीदी क्रिकेट प्रीमियर लीग की टीम

बॉलीवुड के शाहरुख खान और अभिनेत्री प्रीति जिंटा की भारत के सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट आईपीएल में अपनी टीम है। ये दोनों आईपीएल के दौरान अपनी टीमों के सपोर्ट के लिए मैदान में मौजूद भी रहते हैं। वहीं अब सलमान खान का परिवार भी क्रिकेट के मैदान में आने जा रहे हैं। हालांकी इस बार सलमान खान ने नही बल्कि उनके परिवार ने श्रीलंकाई प्रीमियर लीग में एक फ्रेंचाइजी खरीदी है।

सलमान की इस टीम में टी20 क्रिकेट के सबसे विध्वंसक खिलाड़ी क्रिस को पहला पसंद बताया जा रहा है। सोहेल खान ने कहा कि क्रिस गेल यूनिवर्स बॉस हैं। टूर्नामेंट इस साल 21 नवंबर को श्रीलंका में शुरू होगा। खान परिवार ने जिस फ्रेंचाइजी को खरीदा है, उसमें विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल भी शामिल हैं। सोहेल खान ने कहा कि मैच में सलमान खान भी होंगे। सोहेल खान ने कहा कि वह श्रीलंकाई प्रीमियर लीग में काफी संभावनाएं देखते हैं। उन्होंने दावा किया कि सलमान खान सभी मैचों में हिस्सा लेंगे।
क्रिस गेल पर बात करते हुए सोहेल खान कहते हैं कि, यह स्वाभाविक है कि वह यूनिवर्स बॉस हैं, हालांकि हमारी पूरी टीम बहुत अच्छी है। टीम में शामिल कुसल परेरा एक स्थानीय आइकन है। इसके अलावा हमारे पास लियाम प्लंकेट,वहाब रियाज,कुसल मेंडिस और नुवान प्रदीप जैसे दमदार खिलाड़ी भी मौजूद हैं। सोहेल खान ने आगे कहा कि हमारी टीम के खिलाड़ियों में उत्साह और प्रशंसकों में उत्साह सबसे अधिक है। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कैंडी टस्कर्स सोहेल खान इंटरनेशनल एलएलपी द्वारा निवेश किया जा रहा है। खबरों के मुताबिक,सलमान के परिवार के अलावा दो अन्य भारतीय कंपनियों ने भी लीग में निवेश किया है।

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.

https://www.youtube.com/results?search_query=the+dastak+24

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ