पीलीभीत पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान, गिरफ्तारी वारण्टी अभियुक्त, अवैध नशीला पदार्थ, अवैध शस्त्र, जुआ नियन्त्रण, विवेचना निस्तारण तथा वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी के अन्तर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में दिनांक 11.01.2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना जहानाबाद पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त (1) दिनेश पुत्र बालकराम मौर्य (2) अवधेश उर्फ राजकुमार पुत्र गंगाराम निवासीगण मोहल्ला दुर्गानगर थाना बारादरी जनपद बरेली को 02 अदद देशी तमंचा 315 बोर ,01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर,04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, जामातलाशी के 21,000/ रुपये व 14 पेटी शराब रंगीन बिन्डीज ब्रान्ड तथा 37 पेटी झूम ब्रान्ड कुल 51 पेटी जिसमे कुल 2295 पव्वा व एक अदद लोहा की सब्बल के साथ जहानबाद रेलवे क्रासिंग के पास बाये तरफ स्थित जंगल से मुठभेड़ के दौरान समय 20.15 बजे गिरफ्तार किया गया है। मौके पर कार फोर्ड फीगो से 12 पेटी शराब तथा जंगल झाड़ी से 39 पेटी शराब बरामद हुई। इस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 10/2023 धारा 307/34(पुलिस मुठभेड़)/420/411/413/414 भादवि0 व 60/72 आव0अधि0, मु0अ0सं0 11/2023 धारा 3/25/27 आयुध अधिनियम, मु0अ0सं0 12/2023 धारा 3/25 आयुध अधि0 का पंजीकृत किया गया है। बरामद शुदा माल थाना जहानाबाद के मु0अ0सं0 487/22 धारा 380/457 भादवि0 से सम्बन्धित है। उपरोक्त अभियुक्तो द्वारा थाना बीसलपुर व थाना बरखेड़ा में भी शराब की दुकान से शराब की पेटी चोरी कर लेना स्वीकार करते हुए थाना बीसलपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 13/2023 धारा 457/380 भादवि एवं थाना बरखेड़ा में पंजीकृत मु0अ0सं0 510/22 धारा 457/380 भादवि से सम्बन्धित चोरी का माल पेटी शराब भी बरामद हुआ है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।