जीआरपी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह और आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए स्टेशन पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जीवित्पुत्रिका के मद्देनजर स्टेशन पर विशेष गश्त की जा रही है।
राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने शनिवार की सुबह स्थानीय रेलवे स्टेशन से एक युवक को 15.13 लाख रुपये नकद के साथ पकड़ा। युवक रुपयों के बारे में जानकारी नहीं दे सका और न ही कोई कागजात दिखा सका। युवक पटना से रुपयों की खेप लेकर मैनपुरी जा रहा था। जीआरपी ने नकदी और आरोपी को वाराणसी से आए आयकर विभाग के अधिकारियों के हवाले कर दिया है। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग की टीम करेगी।
जीआरपी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह और आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए स्टेशन पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जीवित्पुत्रिका के मद्देनजर स्टेशन पर विशेष गश्त की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार की सुबह जीआरपी के एसआई संदीप कुमार राय, आरपीएएफ एसआई अमरजीत दास, जीआरपी कांस्टेबल मनोज कुमार राय, विजय कुमार गुप्ता, आरपीएफ कांस्टेबल राकेश कुमार सिंह आदि की टीम स्टेशन पर गश्त कर रही थी।
इसी बीच स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या सात और आठ पर एक युवक संदिग्ध हाल में दिखा। उसे पकड़ कर उसके पास के पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 15.13 लाख रुपये नकद बरामद हुए। युवक ने अपना नाम हिमांशु बैस निवासी नगरा विद्राय थाना बेवर जिला मैनपुरी बताया। रुपये के बारे में युवक ने संतोष जनक उत्तर नहीं दिया और नही कोई कागजात दिखा सका। उसने बताया कि वह मोमफली का व्यवसायी है और पटना से मोमफली का पैसा लेकर मैनपुरी जा रहा था। जीआरपी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि रुपये बरामदगी की सूचना वाराणसी आयकर विभाग की टीम को दी गई। टीम के पहुंचने पर नकदी और आरोपी को उनके हवाले कर दिया गया। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग की टीम करेगी।