लखीमपुर खीरी: महेशपुर वन रेंज वन्यजीवों के हमले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला विधायक अमन गिरी का एक पैनल


गोला गोकर्णनाथ : वन संरक्षण तथा वन्य जीव को विशेष रूप में ध्यान में रखते हुए गोला विधायक श्री अमन गिरी जी का एक पैनल आज लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिला। दक्षिणी वन विभाग में बाघिन के हमले से लोगो मे दहशत का माहौल है अभी एक हफ्ते पहले ग्राम मुड़ा जवाहर मे एक किसान के उपर हमला कर दिया था जिसमे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया था।महेशपुर वन रेंज के ग्रामीण इलाके जो जंगलों से सेट हैं तथा खेतों में बाघ द्वारा हो रही घटनाओं से निजात दिलाने और भविष्य में कोई अनहोनी घटना ना घटित हो इसको देखते हुए यह ठोस कदम है। महेशपुर वन रेंज के ग्राम इमलिया,घरधनिया,मुडा जवाहर आदि कई गांव दहशत में हैं इस समस्या को लेकर गोला के भाजपा विधायक अमन गिरी का एक पैनल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला। पैनल मे विपिन यादव,पंकज वर्मा, जीवनलाल वर्मा,वीरेंद्र वर्मा और शिव गोपाल मिश्रा शामिल रहे। पैनल ने मुख्यमंत्री को घटना की जानकारी से अवगत कराते हुए और वन विभाग की लापरवाही से स्थिति को भी अवगत कराया।मुख्यमंत्री ने तत्काल बन विभाग के अधिकारियों को फोन किया अधिकारियों ने दो दिन के भीतर बाघिन को पकड़ने के लिए जरूरी संसाधन जुटाने का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या हर साल आती है वन विभाग बड़ी घटना होने तक कोई कार्यर्वाई नहीं करता है सिर्फ सतर्क रहने की सलाह देकर चले जाते हैं ग्रामीणों का यह भी कहना है कि वन्यजीवों के खतरे से जल्द से जल्द बचाया जाए अभी तक सरकार की और वन विभाग की ओर से सिर्फ आश्वासन मिला है बाघिन को पकड़ने और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोई ठोस कदम अभी तक नहीं उठाया गया है।

संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता

Leave a Comment