फर्रुखाबाद: राज्य महिला आयोग की सदस्या सुनीता सैनी द्वारा जनपद में महिला जनसुनवाई एवं निरीक्षण किया।

(द दस्तक 24 न्यूज़) 19 मार्च 2025 को सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग श्रीमती सुनीता सैनी द्वारा जनपद में महिला जनसुनवाई एवं निरीक्षण किया गया। सदस्या द्वारा बुढ़नामऊ में प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनवाडी केंद्र का निरीक्षण किया गया, जहां सब कुछ ठीक पाया गया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने को कहा और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने डॉ0 राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय (महिला) का निरीक्षण किया। जहां अभिलेख अपूर्ण पाए गए और प्रधानमंत्री मात्र वन्दना योजना का रजिस्टर भी अपूर्ण पाया गया। उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और तत्काल रजिस्टर पूर्ण करने के साथ ही अगली जनसुनवाई में पूर्ण अभिलेख प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रसूताओं से भी मुलाकात की और हाल चाल लिया। इसके साथ ही डॉक्टरों द्वारा बाहर से दवाई लिखने की भी जांच की। इसके पश्चात सदस्या ने विकास भवन सभागार, फतेहगढ़ में जन सुनवाई की, जिसमें कुल 13 पीड़िताओं ने अपनी समस्याएं बताई, जिन पर आयोग की सदस्या द्वारा तत्काल संबंधित थाना एवं महिला थाना प्रभारी से बात कर समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए। सदस्या ने जिला कारागार का भी निरीक्षण किया और महिला बंदियों से मुलाकात की। इस अवसर पर तहसीलदार सदर श्रद्धा पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चंद्र, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना, संरक्षण अधिकारी, वह स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन, दत्तक ग्रहण इकाई, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं प्रोबेशन कार्यालय के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।