मैनपुरी में तेजगंज बवाल में 29 लोगों के गिरफ्तारी वारंट जारी

ईवीएम बदलने की अफवाह पर बेवर क्षेत्र के गांव तेजगंज में मतदान के दिन उग्र ग्रामीणों ने पथराव कर दिया था। पथराव में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे। पुलिस ने 29 नामजद सहित 49 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला, बलवा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। न्यायालय में फरार चल रहे 29 उपद्रवियों के गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 की मतदान प्रक्रिया के दौरान सात मई को थाना बेवर विधानसभा किशनी क्षेत्र के गांव तेजगंज में कैबिनेट मंत्री के पुत्र सुमित प्रताप, बजरंग दल के जिलाध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष कर्ण बहादुर अपने वाहनों से गांव पहुंचे थे। इस बीच ईवीएम बदले जाने की अफवाह पर उग्र हुए कुछ ग्रामीणों ने वाहनों पर पथराव कर दिया था। हमले में तेजगंज निवासी स्वदेश उर्फ बल्ले और कर्ण बहादुर घायल हो गए थे। मामले में स्वदेश चौहान की ओर से आराम सिंह व पार्टी के सोनू यादव, ब्रहृमानंद, आकाश, पुष्पेंद्र यादव, जिनेंद्र सिंह उर्फ बबलू, सुमित, रिषभ यादव, योगेंद्र यादव, संजू, अंकित, राजेंद्र यादव, डिप्टी, बनी सिंह, शैलेंद्र सिंह, घनश्याम यादव, सचिन यादव, मोहित, रोहित, अंकित, विपिन, सुनील यादव, राम सिंह यादव, परशुराम, लटूरी सिंह, सुशील यादव, राम अवतार, गजराज यादव, टैली व 20 अन्य के खिलाफ जानलेवा हमला, बलवा आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। न्यायालय ने अब फरार चल रहे 29 बलवाइयों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं।