पीलीभीत:संकुल स्तरीय मासिक बैठक में बच्चों को निपुण बनाने पर विशेष ध्यान देने पर जोर

पूरनपुर – संकुल क्षेत्र भगवन्तापुर में आयोजित मासिक बैठक मंगलवार को संपन्न हुई | विकास खण्ड पूरनपुर के कंपोजिट विद्यालय सिमरा तालुके महाराजपुर में बैठक का आयोजन किया गया | एआरपी मो ताहिर खां तथा एआरपी बृजेश मौर्य एवं नोडल संकुल शिक्षक सूर्यप्रकाश द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गयी |

एआरपी मो ताहिर खां ने मासिक बैठक में चर्चा करते हुये बताया की शिक्षक निपुण लक्ष्य पर विशेष ध्यान केन्द्रित करें | मोबाईल एप्प के माध्यम से शिक्षक बच्चों का आकलन प्रतिदिन करें तथा दक्षता अर्जित करने पर उसको उस दिनांक के क्रम में अंकित करें | निपुण तालिका को प्रत्येक दशा में भरकर कक्षा में लगायें | विशेष रूप से आवश्यकता वाले बच्चों पर अतिरिक्त ध्यान देते हुये नियमित करें|इन्होने बताया प्रेरणा पोर्टल से डिजिटल संदर्शिका के माध्यम से कक्षाओं का संचालन करें एवं संदर्शिका के अनुसार ही शिक्षक डायरी को भरें |निपुण लक्ष्य ऐप से प्रतिदिन आकलन करें | निपुण लक्ष्य ऐप पर विकसित निपुण सवाद का प्रयोग सभी शिक्षक करें जिससे विभागीय निर्देशों,गतिविधियो आदि की जानकारी प्राप्त होती रहे |

एआरपी बृजेश मौर्य ने बैठक में शिक्षकों को निपुण भारत मानीटरिंग सेंटर पोर्टल का नियमित उपयोग हेतु प्रेरित किया | इन्होने प्रोजेक्ट आई स्मार्ट ,एक शब्द एक सूत्र ,मिशन शक्ति आदि पर विंदुवार चर्चा की | विद्यालय स्तर की समस्याओं को अवगत कराया गया जिसे दोनों एआरपी ने सभी का समाधान बैठक में ही किया |

नोडल संकुल शिक्षक सूर्यप्रकाश गंगवार द्वारा संकुल के विद्यालयों की निपुण छात्रों की प्रगति की समीक्षा की गयी | न्याय पंचायत के निपुण विद्यालय के शिक्षकों की प्रसंशा की तथा अन्य शिक्षकों से न्यायपंचायत को निपुण बनाने के लिए प्रेरित किया | |प्रेरणा पोर्टल पर फीडिंग,पुस्तक वितरण फीडिंग एवं अध्यापक डीसीएफ में संबंध में जानकारी नोडल शिक्षक द्वारा दिया गया | बैठक में यू डाइस प्लस पोर्टल ,डीबीटी एप्प पर छात्रों की यूनिफार्म सहित फोटो अपलोड एवं इनके बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी |

सहयक अध्यापक दीपक भारती ने आइस ब्रेकिंग गतिविधि के माध्यम से यह बताने की कोशिश कि कक्षा में बच्चों का उर्जा संचार का होना आवश्यक है अन्यथा बच्चे शिक्षण में रूचि नहीं लेंगे |शुभम शुक्ला ने टेन प्वाइंट टूलकिट के बारे में विस्तार से चर्चा की | इनके द्वारा निर्मित कार्ड बोर्ड के माध्यम से टूलकिट का प्रस्तुतिकरण किया गया | योगेन्द्र कुमार द्वारा समर्थ ऐप पर बच्चों के उपस्थिति पर चर्चा की गयी |नन्हे बाबू द्वारा प्रिंट रिच सामग्री द्वारा शिक्षण का डेमो दिया गया |अख़लाक़ अहमद ने शिक्षण योजना निर्माण विशाल चौहान द्वारा निपुण लक्ष्य एप पर चर्चा की गयी |

मासिक बैठक में न्याय पंचायत के मुकेश बाबू ,अर्जुन गंगवार ,प्रदीप यादव ,चंद्रपाल प्रदुम्मन ,पूरनलाल ,किशनलाल,रामपाल यादव ,दीपक रावत ,मुकेश कुमार,सचिन देव,गुलजार,बुधराम,अशोक,अल्ताफ ,संतोष ,बाबूराम ,बहाली राम,अय्याज हुसैन ,रविन्द्र शर्मा जयप्रकाश,सविता, निधि दिवाकर,जितेन्द्र, आनन्द ,अनुज शर्मा समेत शिक्षक उपस्थित रहे | बैठक का सञ्चालन नोडल शिक्षक संकुल सूर्यप्रकाश गंगवार द्वारा किया गया |