स्कूल में किसी बात को लेकर लड़ाई का नतीजा अब सड़क के ऊपर आ गया है. जहां पर एक ही क्लास में पढ़ने वाले 2 स्कूली छात्र बीच सड़क पर ही भिड़ गए और जमकर मारपीट करने लगे. मामला 1 महीने पुरानी दुश्मनी का बताया जा रहा है.
दरअसल पीलीभीत के पूरनपुर नगर के एक कालेज के कक्षा 10वीं के छात्रों मे एक माह पूर्व किसी बात को लेकर क्लास में झगड़ा हो गया था. तब से ही दोनों गुटों के छात्रों में विवाद चला आ रहा था. गुरुवार कोचिंग पढ़कर घर वापस लौट रहे छात्र को सुपर मार्केट के पास एक गुट के छात्रों ने घेर लिया आरोप है कि इस दौरान वहा पर मारपीट करने लगे तभी दूसरे गुट के छात्र भी वहां पर पहुंच गए और दोनों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई. जिसके बाद किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो अब तेजी के साथ वायरल हो रहा है.
वहीं मारपीट में दो छात्र घायल हो गए दोनों गुट के छात्र कोतवाली पहुंचे. आरोप है कि एक छात्र के परिजन ने कोतवाली गेट पर दूसरे गुट के छात्र की चप्पलों से पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. मारपीट में दो छात्र हुए घायलों ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने घायल छात्रों का उपचार कराया. वहीं स्थानीय पुलिस छात्रों की आपसी लड़ाई बताकर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है