पूरनपुर। तालाब पर कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जानकारी लगने पर ग्रामीण जब मौके पर पहुंचा तो गांव के तीन लोगों ने घेरकर उसको पीट दिया।पुलिस ने मामले में क्रास केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव बसुकपुर निवासी हसनैनूद्दीन ने बताया वह अपने घर पर था।गांव की रहने वाली सहनाज भी घर पर आई हुई थी।महिला ने बताया तालाब के पास पूरा डाला जा रहा है।युवक ने मौके पर पहुंच कर विरोध जताया।आरोप है कि इस पर गांव के रहने वाले तस्लीमुद्दीन,सियासत,इस्लामुद्दीन,राशिद ने उसे घेर लिया।इसके बाद गाली-गलौज शुरू कर दी।विरोध करने पर उसकी पिटाई लगाई है।सिर पर बांका मार देने से उसका सिर फट गया।घटनाक्रम को लेकर खलबली मच गई।लोगों के पहुंचने से पहले ही आरोपी जान से मारने की धमकी देते हो मौके से फरार हो गए।इस मामले की तहरीर आने पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।पूरे मामले की जानकारी लगने पर युवक ने थाना गेट के सामने खड़े होकर घटना के बारे में जानकारी देते हुए मामले की वीडियो वायरल कर दी।जिसकी शिकायत ट्यूटर पर एडीजी और आईजी से भी की गई।उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद हरकत में आई थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।वहीं दूसरे पक्ष ने भी आरोप लगाते हुए तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी कमलेश मिश्रा ने बताया मामले में क्रास रिपोर्ट दर्ज की गई है।आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।