सुनील राठौर फर्रुखाबाद: हथियापुर अपने मकान की छत पर सो रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग रामसेवक वर्मा का लहूलुहान शव आज सुबह मकान के पीछे पड़ा मिला जिससे हथियापुर कस्बा में सनसनी फैल गई। इलाके के सैकड़ों लोग बुजुर्ग रामसेवक को देखने एवं यह जानकारी करने पहुंचे कि भले व्यक्ति की हत्या कैसे कर दी गयी। 70 वर्षीय रामसेवक की हत्या फिलहाल पहेली बनी है। थाना मऊदरवाजा के ग्राम बैजू नगला के मूल निवासी रामसेवक वर्मा अपनी विकास टेंट हाउस की छत पर लेटे थे ।तभी अज्ञात लोगों ने रात के समय मौका पाकर हत्या कर दी । पुलिस का अनुमान है कि हत्या करने बाले लोग मकान के पीछे की दीवार के सहारे छत पर चढ़ गए । रामसेवक की पत्नी की 20 वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। तभी से वे हथियापुर में सरल दुबे पेट्रोल पंप वाली गली में विकास टेंट हाउस खोल कर वही रहते थे । टेंट हाउस में अकेले रहने वाले रामसेवक बीती रात छत पर लेटे थे। किसी प्रकार प्रयास करके अज्ञात लोग छत पर पहुंच गए जिन्होंने लाठी डंडा एवं सरिया से जबरदस्त प्रहार करके रामसेवक को मार डाला। उनके शव को भवन के पीछे खाली जगह में फेंक कर चले गये। पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति ने आज सुबह जब रामसेवक के आवास का गेट खटखटाया काफी देर तक गेट न खुलने पर उसने रामसेवक के बेटे अवनीश को फोन पर जानकारी दी। राजीव ने पिता को फोन लगाया घंटी जाने के बावजूद फोन नहीं उठा तब पुत्र राजीव अनहोनी घटना की आशंका में तुरंत ही मकान पर पहुंचा। उसने भी काफी देर गेट खुलवाने के लिए पिता को आवाजें लगते रहे । हताश हो जाने पर राजीव और अवनीश मकान के पीछे से आवाज लगाने के लिए गया।जहां मकान के पीछे पिता के लहूलुहान शव को देख कर राजीव और अवनीश के होश उड़ गए । आनन फानन लोगो ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सीओ, थाना पुलिस एवं एसओजी टीम ने मामले की जांच पड़ताल की फॉरेंसिक टीम ने रामसेवक बर्मा की हत्या के साक्ष्य जुटाए। बताया गया की पीट पीट कर रामसेवक के दोनों पैर हाथ एवं मुंह की हड्डी तोडी गई। लोगों का कहना है कि भले इंसान सेवक की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।