पीलीभीत : असीम अरूण जी, मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण उ0प्र0 सरकार द्वारा वर्तमान सरकार के 100 दिवस पूर्ण होने के अवसर पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था। उक्त प्रेस वार्ता में जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मा0 जन प्रतिनिधियों द्वारा मा0 राज्यमंत्री जी के संज्ञान में लाया गया कि जनपद की तहसील कलीनगर (माधौटांडा) में स्थित मॉ गोमती उद्गम स्थल का जीणोद्वार किये जाने के उपरान्त तट पर संध्या आरती एवं पार्क /कैन्टीन आदि का सौन्दर्यीकरण जिला प्रशासन द्वारा कराया गया। यह स्थल धार्मिक/पर्यटन विकास की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण स्थल है, परन्तु परिवहन विभाग द्वारा उक्त स्थल पर कोई भी बस सेवायें संचालित न होने के कारण जनसामान्य को स्थल तक पहुंचने में अत्यन्त कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मा0 राज्यमंत्री जी द्वारा निर्देश दिये गये कि मॉ गोमती उद्गम स्थल के पर्यटन विकास हेतु लखनऊ से पीलीभीत हेतु साप्ताहिक बस सेवा अथवा पूर्व से संचालित बसों को उक्त पर्यटन के स्थल रास्ते संचालित किये जाने हेतु समक्ष स्तर से पत्राचार किया जाये।
मा0 राज्यमंत्री जी द्वारा दिये गये निर्देशों में मॉ गोमती उद्गम स्थल के धार्मिक महत्व एवं जनपद के पर्यटन के विकास के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा बस सेवायें संचालित करने हेतु परिवहन आयुक्त उ0प्र0 शासन लखनऊ को पत्र प्रेषित किया गया।