पीलीभीत: खाद कंपनी एजेंट बनवाने के नाम पर पिता पुत्र ने हजारों ठगे

पूरनपुर।खाद कंपनी में एजेंट बनवाने के नाम पर युवक से धोखाधड़ी कर पिता पुत्र ने हजारों रुपए ठग लिए। रुपए वापस मांगने पर मारपीट कर घर से भगा दिया। पुलिस ने पिता पुत्र सहित दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर भायपुर निवासी बबलू ने बताया कि उसकी प्रसाद टॉकीज के पास खाद की दुकान है।उसकी प्रसाद टॉकीज के पास रहने वाले मनोज कुमार व उसके पिता से जान पहचान है।आरोप है कि मनोज ने एक साल पहले श्रीराम खाद कंपनी में एजेंट बनवाने के लिए कहा।जिस पर पचास हजार रूपये देना तय हुआ।इस पर बबलू उसके झांसे में आ गया।चेक के माध्यम से वर्ष 2021 को पचास हजार रुपये दिए।जिसका भुगतान भी कर दिया गया।इसके बाद मनोज व उसके पिता ने उसके सारे कागजात और सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिए।कई महीने बीत जाने के बाद भी उसको एजेंट नहीं बनाया गया।इस पर पीडित ने फोन पर मनोज से इसके बारे में जानकारी जुटाई तो वह टालमटोल करने लगा।10 जुलाई 2022 को जब पीड़ित मनोज के घर अपने रुपए व कागजात लेने गया।आरोप है कि मनोज ने अपने साथियों की मदद से उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी।विरोध करने पर घर में ही उसको मारा-पीटा।रुपए मांगने पर जान से मारने की धमकी देकर घर से भगा दिया।रुपए भी चले गए और एजेंट भी नहीं बना।इस पर उसने अपने आप को ठगा महसूस समझा।उसने बताया कि उसके साथ धोखाधड़ी करके हजारों रुपए ठग लिए।मामले की सूचना उसने कोतवाली पुलिस को दी।लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।उसके बाद पीड़ित ने न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने नगर के प्रसाद टाकीज मोहल्ले के रहने वाले मनोज कुमार,रामपाल,व दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। कोतवाल अशोक पाल ने बताया मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।विवेचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।