पीलीभीत पूरनपुर।बच्चों के साथ आंगनवाड़ी केंद्र पर पोषाहार लेने गई महिलाओं के साथ युवक पर अभद्रता कर धक्का-मुक्की का आरोप है कि तेज धूप में घंटों खड़े रहने के बावजूद पोषाहार नहीं दिया गया।इस पर महिलाओं ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी।
थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव हमीरपुर में सोमवार को दर्जनों महिलाए अपने बच्चों का पोषाहार लेने केंद्र पर पहुंची थी।वहां पर पहले से ही मौजूद गांव के एक युवक ने केंद्र के अंदर महिलाओ को जाने से मना कर दिया।विरोध करने पर धक्का-मुक्की की गई।इस पर गोद में बच्चा लिए महिलाएं गिरकर चोटिल हो गई। महिलाओं ने बताया कि भीषण गर्मी और तेज धूप में वह करीब तीन घंटे तक लाइन में लगी रही।उसके बावजूद उनको पोषाहार नहीं दिया गया।इसको लेकर महिलाओं में काफी रोष देखा गया।महिलाओं का कहना है कि युवक का आंगनवाड़ी केंद्र पर कोई दायित्व नहीं है।उसके बावजूद महिलाओं का वह रास्ता रोककर परेशान कर रहा है।भीषण गर्मी और तेज धूप में खड़े रहने से महिलाएं हाल बेहाल हो गई।महिलाएं पोषाहार लिए वगैर ही वैरंग होकर वापस लौट गई।उसके बाद गांव की संध्या देवी,शिवानी,सुनीता,शिवरानी,शिवानी,मीना देवी,पुष्पा, लक्ष्मी,राम गुनी,रीना देवी,सुनीता सहित दर्जनों महिलाओं ने थाना सेहरामऊ उत्तरी पहुंच कर मामले की शिकायती पुलिस से कर कार्रवाई की मांग की है।थाना प्रभारी कमलेश कुमार मिश्रा ने बताया महिलाओं द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र पर धक्का-मुक्की की तहरीर दी गई है।जिस पर जांच की जा रही है।मामला सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।