पीलीभीतआज दिनांक 20 सितंबर 2021 को जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की वर्ष 2021 में तृतीय बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा विगत बैठक में दिए गए निर्देशों की समीक्षा की गई एआरटीओ अमिताभ राय द्वारा अवगत कराया गया की एनएचएआइ बरेली के अधिकार क्षेत्र में आने वाले जनपद के बरेली पीलीभीत सितारगंज मार्ग पर शाही खमरिया पुल जैतीपुर ललौरीखेड़ा ब्लैक स्पॉट्स इन पर वाइट पेंटिंग धुल चुकी है रात में अंधेरा रहता है इस पर पुनः वाइट पेंटिंग रिफ्लेक्टर कैट्स आई मोड़ों पर शवरोन बोर्ड्स की आवश्यकता है जहानाबाद से पहले पुलिया तथा अप्सरा नदी पर स्थित पुलिया पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है उक्त स्थानों पर रात्रि में दृश्यता ना होने के कारण दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है इसके अतिरिक्त जहानाबाद मार्ग पर लालपुर तिराहा तथा माधवपुर फर्शिया चौराहे पर स्पीड ब्रेकर की आवश्यकता है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा ऐसे स्थानों पर कैट्स आई रिफ्लेक्टर आदि स्थापित किए जाने के निर्देश दिए गए साथ ही एआरटीओ को एनएचएआई के प्रतिनिधियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार सुधारात्मक कार्रवाई कराने हेतु निर्देशित किया गया। एआरटीओ द्वारा पीलीभीत पूरनपुर मार्ग पर स्थित खाग, सकरिया एवं मोहनपुर जब्ती से निकलने वाले लिंक रोड पर स्पीड ब्रेकर स्थापित करने की आवश्यकता बताई गई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा पीडब्ल्यूडी के प्रतिनिधि को उक्त स्थानों पर तत्काल स्पीड ब्रेकर एवं सावधानी बोर्ड स्थापित करने को निर्देशित किया गया इसी प्रकार एआरटीओ द्वारा बीसलपुर मार्ग पर बरखेड़ा में हुए गड्ढे एवं गजरौला बरखेड़ा तथा बरखेड़ा नवाबगंज मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की आवश्यकता बताई गई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा पीडब्ल्यूडी के प्रतिनिधि को तत्काल आवश्यकतानुसार मरम्मत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए दुर्घटनाओं के बारे में एआरटीओ द्वारा अवगत कराया गया कि अगस्त 2020 की तुलना में अगस्त 2021 मैं दुर्घटनाओं में कमी आई है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उनसे पूछा गया की दुर्घटनाओं के आंकड़े संकलित करते समय दुर्घटनाओं का मूल कारण भी अंकित किया जाना चाहिए साथ ही में पता चलना चाहिए की दुर्घटना ड्राइवर की गलती से मार्ग की खराबी से अथवा अंधेरे या किसी अन्य कारण से हुई है ताकि बार-बार हो रही दुर्घटनाओं के मुख्य कारण के समाधान हेतु उसी दिशा में अधिकाधिक प्रचार प्रसार या सुधारात्मक कार्रवाई से दुर्घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सके एआरटीओ द्वारा अवगत कराया गया की कार्यालय में दर्ज स्कूली वाहनों में से 85 वाहन जिनकी बढ़ी हुई फिटनेस वैधता 30 सितंबर को समाप्त हो रही थी उनमें से 60 वाहनों की नोटिस भेजकर फिटनेस करा दी गई है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा शेष बची वाहनों पर भी फिटनेस कराना एवं विद्यालयों में स्कूली वाहन के अतिरिक्त अन्य कोई वाहन संचालित ना किए जाने संबंधित प्रमाण पत्र विद्यालयों से लिया जाने के निर्देश दिए गए एआरटीओ द्वारा अवगत कराया गया सड़क सुरक्षा महा एवं सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन का जन सामान्य को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया तथा एक माह में 2683 चालान कर प्रवर्तन कार्रवाई द्वारा भी यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया बैठक में उपस्थित टीएसआई द्वारा रोडवेज के बाहर अतीसा क्रमांक होने के कारण बस खड़ी होने पर जाम लगने की समस्या से अवगत कराया गया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा ईओ नगर पालिका एआरटीओ टीएसआई एवं ए आर एम को स्थलीय निरीक्षण कर समस्या के समाधान हेतु निर्देशित किया गया बैठक में आए जिला गन्ना अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि अगले महाशय गन्ना सीजन आरंभ होने जा रहा है उनका सुझाव था कि गन्ने का परिवहन ट्रकों से ही कराया जाए ना कि डालो से ट्राली से गन्ना परिवहन कराते समय उनके पलटने या दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बनी रहती है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा जिला गन्ना अधिकारी एआरटीओ एवं अपर जिला अधिकारी से इस विषय पर गन्ना मिल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए गए बैठक में आई न्यूरिया बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य द्वारा कॉलेज के बाहर मार्ग पर पानी भरने की समस्या से अवगत कराने पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित एसडीएम को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए गए
बैठक में एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय एआरटीओ प्रशासन वीरेंद्र सिंह सीओ सिटी श्री सुनील दत्त एसीएमओ डॉ रमेश चंद्र, जिला गन्ना अधिकारी श्री जितेंद्र मिश्रा प्रभारी डीआईओएस एबीएसए प्रदीप कनौजिया एआरएम श्री वीके गंगवार टीआई श्री कमलेश मिश्राएनएचएआई इंजीनियर देवेश राठौर श्री पारस त्यागी उत्कर्ष अरोड़ा ए ई एनएच बरेली दिलीप कुमार ए ई पीडब्ल्यूडी श्री संतोष पांडे श्री सीताराम स्कूलों के प्रतिनिधि बस यूनियन के प्रतिनिधि श्री वसीम अहमद आदि उपस्थित रहे।