राहुल गांधी के पास उत्तर और दक्षिण, दोनों राज्यों से चुनाव लड़ने की हिम्मत है

कांग्रेस के मीडिया डिपार्टमेंट के चेयरमैन पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी के पास उत्तर और दक्षिण, दोनों राज्यों से चुनाव लड़ने की हिम्मत है। PM मोदी दक्षिण से चुनाव लड़ने की हिम्मत क्यों नहीं दिखाते। राहुल की तरह उन्हें भी दक्षिण से चुनाव लड़ना चाहिए।
पवन खेड़ा ने कहा, “हम PM मोदी से कह रहे हैं कि आप डरिए मत, दक्षिण से लड़िए। वे देश के प्रधानमंत्री है। मोदी साहस क्यों नहीं दिखाते, दक्षिण से इतना डरते क्यों हैं।
दरअसल, शुक्रवार (3 मई) को PM मोदी ने राहुल गांधी के अमेठी की जगह रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर निशाना साधा था। PM ने पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में एक रैली में कहा- 2019 में अमेठी हारने के बाद शहजादे इतने डर गए थे कि उन्होंने केरल के वायनाड की ओर रुख किया। अब उन्हें वायनाड से हार का डर है, इसलिए अमेठी से भागकर रायबरेली पहुंचे हैं। वे सबको कहते हैं- डरो मत। मैं उनसे कहता हूं- डरो मत…भागो मत।
राहुल गांधी ने 3 मई को रायबरेली से नामांकन भरा था। भाजपा ने रायबरेली से योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया है। राहुल 2019 में अमेठी और वायनाड सीट से चुनाव लड़े थे। हालांकि, वे अमेठी में भाजपा की स्मृति ईरानी से 50 हजार वोट से हारे थे। राहुल अमेठी से 2004 से लगातार 3 बार सांसद रहे थे।

Leave a Comment